श्रद्धा वाकर की तरह कहीं आप भी तो नहीं टॉक्सिक रिलेशनशिप, देर होने से पहले जानें 5 संकेत और करें गुडबाय

श्रद्धा वाकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उसकी जिंदगी को खत्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला है जो सलाखों के पीछे हैं। इनका रिश्ता भी टॉक्सिक हो गया था। प्यार में जब हम होते हैं तो सामनेवालों की सही और गलत चीजों को देख नहीं पाते हैं। तो चलिए बताते हैं वो 5 संकेत जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि आपका रिश्ता जहरीला हो चुका है।

Nitu Kumari | Published : Nov 17, 2022 7:49 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. दिल्ली में प्यार के 35 टुकड़े हुए तो लखनऊ में खूनी लव जिहाद। श्रद्धा वाकर और निधि इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन ये उन लड़कियों के लिए एक सबक है जो प्यार में इस कदर अंधी हो जाती है कि पार्टनर के गलत काम भी उसे नजर नहीं आते हैं। ये समझना बहुत जरूरी है कि आपका रिलेशनशिप कब टॉक्सिक हो चुका है और वक्त रहते उससे दूरी बना लेना है। आप इसके लिए दोस्त, परिवार की मदद ले सकती हैं। चलिए बताते हैं वो 5 संकेत जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि रिश्ता जहरीला होने लगा है और वक्त आ गया है इसे गुडबाय करने का।

1. बात-बात पर लड़ाई होने लगना

Latest Videos

कोई भी  रिश्ता तभी तक चलता है, जब उसमें एक-दूसरे के प्रति प्यार, इज्जत, अपनापन की भावना हो। लेकिन अगर आपका पार्टनर बात-बात पर बातें करने लगे। प्यार की जगह अक्सर लड़ाई होने लगे तो समझ जाइए कि रिश्ता अब जहरीला हो चुका है। एक दूसरे पर चिल्लाना, बात-बात पर लड़ाई करना टॉक्सिक रिलेशन की निशानी है।

2. एक दूसरे का सपोर्ट नहीं करना

अगर आपके और पार्टनर के बीच विचारों का मतभेद होने लगे। एक दूसरे की बात को ना सुनना और एक दूसरे का सपोर्ट नहीं करना ये अनहेल्दी रिश्ते की निशानी होती है। अगर पार्टनर आपके सही कदम को भी सपोर्ट नहीं कर रहा है तो समझ जाइए कि उसके मन में कुछ चल रहा है। ऐसे में लड़ाई करने की बजाय गुडबाय करना बेहतर होगा।

3. रिश्ते में झूठ बोलना

अगर आपका पार्टनर आपसे चीटिंग कर रहा या रही है तो समझ लें रिश्ता टॉक्सिक हो रहा है। वो किससे फोन पर बात कर रहा है, कहां जा रहा है साफ-साफ बताने की बजाय गोल गोल जवाब दें। मैसेज या कॉल को डिलिट कर रहा हो, फोन छूने पर गुस्सा हो रहा हो तो आपके लिए समझना मुश्किल नहीं होना चाहिए कि दाल में कुछ काला है। ऐसे में उसके साथ लड़ाई करने या बहस करने से अच्छा है कि इस रिश्ते को अलविदा कह दें। क्योंकि जबदस्ती किसी से प्यार नहीं किया जा सकता है।

4. पार्टनर से जलन

जब हम प्यार में होते हैं तो पार्टनर की सफलता को देखकर खुशी महसूस होती है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर की सफलता या फिर उसकी गुड लुकिंग को देखकर जलन महसूस कर रहे हो तो समझ लें कि ये रिश्ता खराब हो गया है। पार्टनर से जलन टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी है।

5.घर में रहते हुए एक दूसरे को इग्नोर करना

एक ही घर में साथ रहते हैं लेकिन ज्यादा वक्त टीवी, मोबाइल या फोन पर गुज रहा हो। एक दूसरे को इग्नोर करने की शुरुआत हो चुकी है तो समझ लें कि इस रिश्ते में प्यार नहीं बचा है। ये आपको मानसिक परेशानी देगा। इसलिए बेहतर होगा कि इस रिश्ते से अलग होकर नई शुरुआत करें।

रिश्ता खत्म करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी

कई बार देखा गया है कि लड़का या लड़की रिश्ते से अलग होने की कोशिश करते हैं। लेकिन सामनेवाला ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है। उसके साथ मारपीट भी करता है। इसलिए पार्टनर से अलग होने से पहले उससे ठीक से बात करें। लेकिन जब वो नहीं मानता है तो दोस्त, परिवार या पुलिस की भी मदद ले  सकते हैं। जुर्म का शिकार होने से पहले सतर्क होना बहुत जरूरी है।

और पढ़ें:

डायबिटिक पेशेंट ये 3 एक्सरसाइज भूलकर भी ना करें,कई तरह की जानलेवा परेशानियों के हो सकते हैं शिकार

1.77 करोड़ में नीलाम हुआ Steve Jobs का घिसा हुए चप्पल, जानें इसकी खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev