जब न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड रूठ जाए तो इन 5 तरीकों से मना सकते हैं उसे

Published : Jan 01, 2020, 01:59 PM IST
जब न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड रूठ जाए तो इन 5 तरीकों से मना सकते हैं उसे

सार

कई बार प्रेमियों की किस्मत ऐसी बुरी हो जाती है कि त्योहार और उत्सवों के मौके पर ही किसी न किसी वजह से गर्लफ्रेंड रूठ जाती है। न्यू ईयर पर अगर ऐसा हो तो इससे ज्यादा दुख की बात क्या होगी। तब प्रेमियों को अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने में नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क। कई बार प्रेमियों की किस्मत ऐसी बुरी हो जाती है कि त्योहार और उत्सवों के मौके पर ही किसी न किसी वजह से गर्लफ्रेंड रूठ जाती है। न्यू ईयर पर अगर ऐसा हो तो इससे ज्यादा दुख की बात क्या होगी। तब प्रेमियों को अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने में नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में लोग निराशा के भंवर में डूबने-उतराने लगते हैं। अक्सर प्रेमिकाएं जब रूठती हैं तो जल्दी मानती नहीं। उनके प्रेमी उन्हें मैसेज और फोन कर थक जाते हैं, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आती। यह एक बेहद उलझन वाली स्थिति होती है। अगर प्रेमिका के रूठने की कोई साफ वजह समझ में आए तो बात बने भी, लेकिन कई बार कुछ समझ में नहीं आता। ऐसी हालत में क्या करें, ताकि कुछ राहत मिल सके, इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ टिप्स। 

1. फोन करते रहें
अगर आपकी प्रेमिका फोन नहीं उठा रही तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। थोड़ी-थोड़ी देर पर फोन करते रहें। शायद उसका मूड चेंज हुआ हो और वह फोन उठा ले। तब अपनी बात कहें। अगर गलती आपकी हो तो माफी मांगने में शर्म महसूस नहीं करें और मिलने की बात तय कर लें।

2. मैसेज करें
अगर गर्लफ्रेंड फोन नहीं उठाती हो तो मैसेज कर अपनी बात कहने की कोशिश करें। मैसेज ज्यादा नहीं करें। इससे कोई भी इरिटेट हो जाता है। लेकिन मैसेज में अपनी बात समझा कर लिख दें। हो सकता है, वह बातों को समझ जाए और आपको रिप्लाई करे।

3. किसी कॉमन फ्रेंड की लें मदद
फोन और मैसेज से भी बात नहीं बन पा रही हो तो किसी कॉमन फ्रेंड की मदद ले गलतफहमियां दूर कर लें। यह कोई गलत आइडिया नहीं है, लेकिन दोस्त विश्वसनीय होने चाहिए।

4. कहीं ब्लॉक तो नहीं
चेक करें कि कहीं आपकी गर्लफ्रेंड ने गुस्से में आकर आपको ब्लॉक तो नहीं कर दिया है। अगर ऐसा कर दिया होगा तो इसका मतलब स्थिति गंभीर है। ऐसे में, आपको सोचना होगा कि अब क्या कदम उठाएं। ऐसी हालत में किसी ऐसे परिचित व्यक्ति की मदद लें जो उसका खास हो।

5. घर जाकर मिलें
अगर आप पहले से अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाते रहे हों और उसने अपने पेरेंट्स से आपको मिलवाया हो तो बेहतर यही होगा कि आप उसके घर चले जाएं और नए साल की बधाई दें। वहां आप अपनी गर्लफ्रेंड की फैमिली के मेंबर्स से भी मिल लेंगे और इससे रिश्ते में आई खटास दूर हो जाएगी।  
 

PREV

Recommended Stories

वह उसे जान से ज्यादा चाहती थी, लेकिन उसकी ये आदतें लड़के को आखिर क्यों डराने लगीं?
मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?