क्यों अट्रैक्ट करती हैं पराई औरतें, जानें ये 5 बातें

अक्सर देखा गया है कि शादीशुदा मर्द दूसरी औरतों की तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं और कई बार उनके बीच एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप भी बन जाते हैं। इससे कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी तबाह हो जाती है। 

लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर देखा गया है कि शादीशुदा मर्द दूसरी औरतों की तरफ अट्रैक्ट होने लगते हैं और कई बार उनके बीच एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप भी बन जाते हैं। इससे कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी तबाह हो जाती है। शादी को एक पवित्र रिश्ता माना गया है और भारतीय परंपरा में तो इसे जन्म-जन्मांतरों का संबंध माना जाता है। लेकिन सोसाइटी में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन्स भी कम देखने को नहीं मिलते। ऐसे मामले ज्यादा तो गोपनीय रहते हैं, पर जब सामने आते हैं तो बवाल मच जाता है। आखिर पुरुष पराई औरतों की तरफ क्यों आकर्षित होते हैं? 

1. सैटिस्फैक्शन की कमी
कई बार पुरुष अपनी पत्नी से कई मामलों में संतुष्ट नहीं हो पाते। इसके कई कारण हो सकते हैं। शारीरिक संबंधों में असंतोष के साथ पत्नी की लाइफस्टाइल, आदतें और व्यवहार पति को जब पसंद नहीं आता तो वह धीरे-धीरे पत्नी से कटने लगता है। ऐसे में, मौका मिलने पर दूसरी औरतों की तरफ आकर्षण हो जाना स्वाभाविक है।

Latest Videos

2. कम उम्र में शादी
कुछ लोगों की शादी कम उम्र में ही पढ़ाई के दौरान हो जाती है। उस वक्त वे अपनी पसंद-नापसंद को लेकर कुछ तय कर पाने की स्थिति में नहीं होते। घर वाले जहां शादी ठीक कर देते हैं, वे उनकी बात मानते हुए शादी कर लेते हैं। लेकिन बाद में जब उनकी उम्र बढ़ती है और करियर के किसी खास मुकाम पर वे पहुंचते हैं तो पत्नी को लेकर उनमें असंतोष की भावना पैदा होने लगती है। ऐसे लोग भी दूसरी औरतों की तरफ अट्रैक्ट हो जाते हैं।

3. रिश्ते में कड़वाहट
कई वजहों से कुछ कपल्स में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। घरेलू कलह, पैसों की समस्या और दूसरे कई कारण होते हैं, जिनसे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव बढ़ता जाता है। इसके चलते भी कुछ पुरुष दूसरी औरतों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। 

4. समय के साथ आकर्षण कम हो जाना
देखा गया है कि शादी के शुरुआती सालों में पति-पत्नी के बीच बहुत ज्यादा आकर्षण होता है। संबंध भी अच्छे होते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ परिस्थितियां बदलती हैं और पुरुष पत्नी के प्रति पहले जैसा आकर्षण महसूस नहीं करते। वहीं, पत्नियां भी बच्चों और घर की जिम्मेदारियों में मशगूल हो जाती हैं और पति को समय नहीं दे पातीं। यह भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह बन जाता है।

5. पुरानी दोस्त का जिंदगी में आ जाना
पढ़ाई के समय कुछ लोगों की लड़कियों से अच्छी-खासी दोस्ती होती है और वे एक-दूसरे के साथ रिश्ता बनाना भी चाहते हैं। लेकिन कई वजहों से ऐसा नहीं हो पाता है। आज सोशल मीडिया के जरिए कई बार कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ने वाली लड़कियों से संपर्क हो जाना कोई अचरज की बात नहीं। इस तरह से पुराने दोस्तों का मिलना काफी एक्साइटिंग होता है। जरूरी तो नहीं, पर ऐसा होने पर पुरुष उनके साथ संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। अगर लड़की अनमैरिड या सिंगल हो तो संबंध बनने के चांसेज बढ़ जाते हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts