शुगर डैडी के प्यार में पड़ी 31 साल की लड़की, 67 के बुजुर्ग के इस चीज को देख यंग लड़की का धड़का दिल

अपने हम उम्र के लड़के से डेट करते-करते लड़की इतना थक गई कि वो 50 के ऊपर के पुरुषों को डेट करने की ख्वाहिश जताई। फेसबुक पर एक बुजुर्ग के साथ यंग लड़की का कनेक्शन बन गया और दोनों ने सगाई कर ली। आइए बताते हैं एज गैप वाली अनोखी लव स्टोरी।

रिलेशनशिप डेस्क. वैसे तो प्यार के लिए कोई उम्र मायने नहीं रखता है। लेकिन प्यार पैसों को लेकर किया जाए तो इस रिश्ते को क्या बोलेंगे। एक महिला अपने उम्र से 36 साल बड़े पुरुष से सगाई करके साथ रह रही है। क्योंकि उसने उसकी वो ख्वाहिश पूरी की जिसके लिए वो तड़प रही थी। 

67 साल के जेम्स पार्कर (James Parker) ने 31 साल के  डेमिया विलियम्स(Damea Williams) को 3 करोड़ (£ 340k) का घर और  37 लाख ( £ 40k) की कार गिफ्त की। जिसके बाद वो शुगर डैडी पर दिल हार बैठी। इस रिश्ते की शुरुआत अप्रैल 2017 में हुई थी। फेसबुक पर दोनों की मुलाकात हुई थी। डेमिया ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह 50 साल के ऊपर के उम्र के अमीर शख्स से डेट करना चाहती है। ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने आगे लिखा था कि वो अपने उम्र के लड़कों के ड्रामों से थक गई है। जिसके बाद जेम्स पार्कर ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया। वो उस वक्त 62साल के थे। 

Latest Videos

फेसबुक पर बना कनेक्शन

जेम्स के पास पैसा बहुत था। वह मरीन की नौकरी से रिटायर हो गए थे। पत्नी से तलाक हो गया था। फेसबुक के जरिए मुलाकात बातचीत में तब्दील हो गई। दोनों घंटों एक दूसरे से बात करते थे। फिर मुलाकात हुई। पहले डेमिया इस रिश्ते को लेकर अनिश्चित थी। लेकिन जैसे-जैसे एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे वैसे -वैसे वो उसे पसंद करने लगी।

नवंबर 2017 में शुरू हुई प्रेम कहानी

डेमिया की जब कार चोरी हो गई तो जेम्स ने उन्हें 37 लाख की कार गिफ्ट की। इतना ही नहीं हर हफ्ते जेम्स उसे डेट पर ले जाते थे। अगर वो दूर जाते तो अपने प्रेमिका को पैसे भेजते थे। शॉपिंग करना, महंगे ड्रेस खरीदना डेमिया उसके पैसे से करती थी। समय के साथ डेमिया जेम्स के प्यार में पड़ गई और नवंबर 2017 से डेटिंग शुरू कर दी।

मार्च 2018 में दोनों ने सगाई कर ली थी। इसके बाद साल 2019 में जेम्स ने डेमिया के लिए आलिशान घर खरीद दिया था। पहले तो वो अकेले इस घर में रहती थी। बाद में दोनों एक साथ रहने लगे। इस साल के अंत में दोनों की शादी करने की योजना है। 

बेडरुम में भी एक्टिव हैं जेम्स

अमेरिका के अटलांटा की रहने वाली डेमिया हेयर कंपनी की मालकिन हैं। वो कहती हैं कि मुझे शुगर डैडी से प्यार होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन उन्होंने मुझे जीवन को अलग तरह से देखने के लिए प्रेरित किया। फेसबुक पर मेरे पोस्ट को देखकर उन्होंने मैसेज किया था कि मैं आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता हूं। जिसके बाद मैंने उनसे बात की। अब वह सिर्फ शुगर डैडी नहीं बल्कि मेरा प्यार हैं। वो 67 साल के भले ही हो लेकिन अभी भी एनर्जेटिक और एक्टिव हैं। बेडरुम में वो काफी रोमांटिक हैं। मैं अब उनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती हूं। वहीं, चार बच्चों के पिता जेम्स कहते हैं कि मैं उससे पसंद करता हूं क्योंकि वो जैसी है वैसे ही दिखाती हैं। 

और पढ़ें:

अनोखी प्रेम कहानी: MBBS डॉक्टर ने चाय वाले से की शादी, देखें Video

ब्लैक डायरी:सहेली ने प्राइवेट पार्ट को टच किया और फिर चूम लिया, अब दे रही धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज