
ब्लैक डायरी: तलाक के बाद खुद को अकेला महसूस करता था। दो साल जैसे-तैसे गुजर गए। फिर अकेलापन काटने लगा। एक दिन फेसबुक पर वो मिली और फिर ऐसा लगा कि फिर से दुनिया रंगीन होने लगी है। लेकिन जल्द ही एहसास हो गया कि वो तो मुझसे ज्यादा किसी और से मोहब्बत करती है। ये कहानी 40 साल के स्टीव (बदला हुआ नाम) की है। जो बताते हैं कि वो अपनी एक्स को भूल नहीं पा रहे हैं। उसकी याद सताती है। चलिए पूरी कहानी जानते हैं और एक्सपर्ट कैसे स्टीव की मदद कर सकते हैं।
स्टीव बताते हैं कि तलाक के बाद मैं खुद को अकेला महसूस कर रहा था। एक दिन वो फेसबुक पर दिखी। उसने अपना स्टेटस सिंगल लगाया था। वो 41 की थी। मैंने उसे मैसेज किया। जिसका जवाब उसने दिया। फिर हम चैटिंग करने लगे। पता चला कि वो मेरे घर से 40 मिनट के रास्ते पर रहती हैं। हमने डेट का प्लान बनाया। पहली रात जब हम मिले तो बात फिजिकल हो गयी। रेस्टोरेंट से निकले और मैं उसे लेकर अपने फ्लैट पर आ गया। रात भर हम दोनों एक दूजे में डूबे रहें। हालांकि एक रिश्ते में धोखा खाने के बाद मुझे दोबारा विश्वास करने में वक्त लेना चाहिए था। पर पता नहीं क्यों मैं उसपर भरोसा करना चाहता था।
दो महीने तक सबकुछ अच्छा रहा है। हम अच्छा सेक्स करते थे, वक्त गुजारते थे। एक दिन मैंने उसे एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में देखा। वो शराबी में टल्ली थी। मैंने उससे पूछा तो उसने झूठ बोल दिया कि सहेली उलझन में थी इसलिए पी लिया। कुछ महीने के बाद चीजें और खराब होने लगी। वह टाइम पर मिलती नहीं थी। मैसेज का जवाब नहीं देती थी। एक बार जब दो दिन तक उसने फोन नहीं उठाया और मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मैं बेचैन हो गया। स्टीव आगे बताते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर पहुंच गए। देखा वो शराब के नशे में थी। मेरे पूछने पर वो उखड़ गई और मेरे साथ गंदा व्यवहार करने लगी। इतना ही नहीं वो मेरे यौन कौशल पर भी सवाल उठाया।
मैं दंग था और फ्लैट में देखा कि कई शराब की बोतले छुपाकर रखी हुईं थी। तब मुझे यकीन हुआ कि वो हर रोज पीती है। बावजूद इसके कुछ वक्त तक मैंने उसके साथ रिश्ता रखा। बौतर स्टीव वो नशे में और भी आक्रामक हो जाती थी। वो सिर्फ हार्ड सेक्स चाहती थी। वो मेरे सामने ही दूसरे मर्दों के साथ फ्लर्ट करती थी। हमारे बीच इसे लेकर झगड़े होने लगे।
स्टीव आगे बताते हैं कि हाल ही में उसने मुझे मैसेज करके सॉरी बोला और लिखा कि हमारे बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही है। मैं ब्रेकअप कर रही हूं। उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इससे कैसे निकलूं।
एक्सपर्ट की राय-आपको इस रिश्ते से निकलने में कठिनाई इसलिए हो रही है कि आपने कभी उस लड़की से पूछा नहीं कि अगर शराब उसका पहला प्यार है तो छुपाया क्यों। करीब आने या प्यार जताने से पहले तुम्हें अपनी सच्चाई बता देनी चाहिए थे। लेकिन अब देर हो चुकी है। आप अब उससे पूछ नहीं सकते हैं, क्योंकि कोई जवाब उधर से नहीं मिलने वाला है। आप स्वीकार कर लें कि आपका उससे अब कोई लेना-देना नहीं है। अपनी भावनाओं के बारे में बात करने से आपको मदद मिलेगी। इसके लिए आप करीबी दोस्त, रिश्तेदार या फिर काउंसलर से मिल सकते हैं। जिससे आप खुलकर बात कर सकते हैं। ताकि आपके अंदर का दर्द बाहर निकल सके और आप आगे बढ़ पाएं।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
पति हो तो ऐसा...अपनी ही पत्नी की रचा दी दूसरी शादी, वजह 'समाज विरोधी' लेकिन तारीफ के काबिल