ब्लैक डायरी: 2 बच्चों की मां को फिर से हुआ प्यार, प्रेमी के साथ गुजारना चाहती है रात, लेकिन...

तलाक के बाद जिंदगी रुक जाए ऐसा नहीं होना चाहिए। जीवन में अगर फिर से प्यार आता है तो उसे स्वीकार करना चाहिए। दो बच्चों की मां की जिंदगी में फिर से किसी ने दस्तक दी है। लेकिन वो कशमकश में हैं।

ब्लैक डायरी: 36 साल एंजेला (बदला हुआ नाम) सिंगल मॉम हैं। वो अपने 11 साल के बेटे और 13 साल की लड़की के साथ रहती हैं। उनके पिता उनसे मिलने आते हैं। तलाकशुदा एंजेला इन दिनों कशमकश में हैं। उनकी जिंदगी में फिर से एक पुरुष आया है। जो उन्हें प्यार करता है। वो भी उसे पसंद करने लगी हैं। दोनों अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन वो अपने बच्चे को बताने से डर रही हैं।

एंजेला का कहना है कि मैं लंबे वक्त से सिंगल हूं। मेरे और मेरे एक्स हस्बैंड के बीच सबकुछ ठीक है। वो वक्त-वक्त पर आकर बच्चों से मिलता है। बच्चे को भी अपने पिता से कोई शिकायत नहीं हैं। लेकिन समस्या यह है कि मैं एक लड़के को डेट कर रही हूं। हम दोनों कई महीने से एक दूसरे को पसंद कर रहे हैं। वह बच्चों से भी कई बार मिला है। वो उनसे प्यार करता है। जब बच्चे अपने पिता के पास जाते हैं तो वो मेरे साथ घर में रहता है। कभी-कभी मैं उसके साथ चली जाती हूं।

Latest Videos

एंजेला चाहती है कि जब बच्चे घर पर हो तो वो भी यहां रह सकें। क्योंकि ये रिश्ता आगे बढ़ रहा है। वो यहां रात भी गुजारना चाहता है। हम दोनों फिजिकल होना चाहते हैं। लेकिन जब भी मैं अपने बच्चे को यह बताने जाती हूं कि वो हमारे साथ एक रात यहां रहने वाला है तो मैं बता नहीं पाती हूं। मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है।  मुझे यह भी बता है कि यह चीजों को दूसरे स्तर पर ले जा रहा है। जब बच्चे घर पर होते हैं तो मैं किसी भी आदमी के साथ नहीं सोई। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय- आपकी बातों को सुनकर ऐसा लगता है कि आप खुद ही इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह क्लीयर नहीं हैं। आप इसे लेकर डरी हुई हैं। हालांकि संकेत अच्छे हैं कि वो भी बच्चों से प्यार करता है। अगर आप रात में उसके रुकने को लेकर उत्साहित है तो बच्चों से यह कह सकती हैं वो कल रात डिनर पर आएगा, हो सकता है कि वो यहीं रुक जाए। उम्मीद है कि तुम लोग इसके साथ ठीक रहोंगे।

अगर बच्चों के मन में कोई सवाल होता है आप दोनों के रिश्ते के बारे में तो उनके उम्र के हिसाब से ईमानदारी से जवाब दें। इसके अलावा आप खुद इसे लेकर असहज महसूस करती हैं तो पहली बार सेक्स करने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप इस रिश्ते में बंधना चाहती हैं तो धीरे-धीरे बच्चे को बता सकती हैं। वो समझ जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको उन्हें वक्त देना होगा। क्योंकि वो अपने पिता से जुड़े हैं। अगर आप चाहेंगी कि वो आपके प्रेमी को पिता जैसा समझने लगे वो तुरंत नहीं होगा। लेकिन वक्त के साथ वो इस रिश्ते को अपना लेंगे। लेकिन सबसे पहले जरूरी है कि आप खुद इसके लिए आश्वस्त हो जाएं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

शुगर डैडी के प्यार में पड़ी 31 साल की लड़की, 67 के बुजुर्ग के इस चीज को देख यंग लड़की का धड़का दिल

आत्महत्या करने वालों में पहले ही दिख जाता है ये 5 लक्षण, वक्त रहते पहचाने और अपनों को बचाएं

अनोखी प्रेम कहानी: MBBS डॉक्टर ने चाय वाले से की शादी, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल