Ashadh Gupt Navratri 2023: 19 जून से शुरू होगी आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि, जानें घटस्थापना की विधि, 1 घंटे से भी कम रहेगा अभिजीत मुहूर्त

Gupt Navratri 2023: एक साल में 4 नवरात्रि होती है। इनमें से 2 गुप्त और 2 प्रकट नवरात्रि होती है। प्रथम गुप्त नवरात्रि आषाढ़ मास में मनाई जाती है। इस बार ये गुप्त नवरात्रि 19 से 27 जून तक मनाई जाएगी। इस नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है।

 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि (Ashadh Gupt Navratri 2023) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये गुप्त नवरात्रि 19 से 27 जून तक मनाई जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस नवरात्रि में संहारकर्ता शक्तियों की पूजा विशेष रूप से की जाती है। ये समय गुप्त सिद्धियां पाने के लिए बहुत ही उपयुक्त है। आगे जानिए गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त व अन्य खास बातें…

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2023 मुहूर्त (Ashadha Gupt Navratri 2023 Ghatsthapana Muhurat)
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 18 जून, रविवार की सुबह 10.06 से शुरू होगी, जो अगले दिन 19 जून, सोमवार की सुबह 11.25 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, गुप्त नवरात्रि का आरंभ 19 जून से ही माना जाएगा। इस दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे-
- सुबह 05:23 से 07:27 तक (मिथुन लग्न)
- सुबह 11:55 से दोपहर 12:50 तक (अभिजीत मुहूर्त)

Latest Videos

घट स्थापना की विधि (Ashadha Gupt Navratri 2023 Ghatsthapana Vidhi)
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गुप्त नवरात्रि में गृहस्थ लोग घट स्थापना नहीं करते। सिद्धियां पाने के लिए जो लोग तप करते हैं, सिर्फ वे ही घट स्थापना करते हैं।
- गुप्त नवरात्रि के पहले दिन यानी 19 जून, सोमवार की सुबह घट स्थापना के स्थान को साफ करें और वहां गोमूत्र छिड़कें। लकड़ी का एक बड़ा पटिया रखें।
- पटिए पर लाल कपड़ा बिछाएं। अब इस पर कलश में शुद्ध पानी भरकर इसकी स्थापना करें। कलश में फूल, दूर्वा, चावल, पूजा की सुपारी और सिक्का डालें।
- कलश के ऊपर कुंकुम से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। मुख पर मौली बांधे। कलश के ऊपर आम के पत्ते और नारियल रखें। नारियल पर भी तिलक लगाएं।
- कलश स्थापना करते समय ये मंत्र बोलें- ऊं नमश्चण्डिकाये। अब 9 दिनों तक इस कलश की पूजा करें। प्रतिदिन दीपक जलाएं व आरती करें।
- इस तरह 9 दिनों तक कलश की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और हर तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।


ये भी पढ़ें-

साप्ताहिक लव राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसकी लव लाइफ में बढ़ेगी टेंशन-किसे मिलेगा मैरिज प्रपोजल? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जून 2023: किसका बढ़ेगा बैंक बैलेंस- किसे मिल सकता है लोन? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts