Chhath Puja Kharna 2024: खरना 6 नवंबर को, जानें इस दिन क्या करें-क्या नहीं?

Kharna 2024 Date: छठ पूजा का त्योहार 4 दिनों तक चलता है। इनमें से हर दिन का अपना खास महत्व होता है। छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहते हैं। इस दिन विशेष प्रसाद तैयार किया जाता है।

 

Kharna 2024 Niyam: सूर्य पूजा का महापर्व छठ इस बार 5 नवंबर, मंगलवार से शुरू हो चुका है। ये उत्सव 4 दिनों तक मनाया जाएगा। छठ पर्व के पहले दिन को नहाए-खाए और दूसरे दिन को खरना कहते हैं। इस बार खरना 6 नवंबर, बुधवार को है। 4 दिनों तक चलेन वाले इस उत्सव में खरना का विशेष महत्व है। इस दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया जाता है। आगे जानिए खरना से जुड़ी खास बातें…

कैसे करते हैं खरना व्रत? (Kaise Karte Hai Kharna Vrat)

इस बार छठ पूजा का दूसरा दिन 6 नवंबर, बुधवार को है। इस दिन खरना किया जाएगा। इसी दिन से छठ व्रत करने वालों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है। खरना की शाम को भगवान को रोटी, गुड़ की खीर और फल का भोग लगाया जाएगा और इसी प्रसाद को खाकर व्रती अगले 36 घंटों तक का उपवास करेंगे। ये उपवास सप्तमी तिथि की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होगा।

Latest Videos

खरना के दिन होती है छठी मैया की पूजा

खरना व्रत के दौरान छठी मैया की पूजा करने की परंपरा है। छठी मैया का वर्णन ब्रह्मवैवर्त पुराण में मिलता है। षष्ठी देवी यानी छठी मैया मातृ शक्तियों का ही एक रूप है जो नवजात बच्चों की रक्षा करती हैं। षष्ठी देवी ही बच्चों को अच्छी सेहत व लंबी उम्र भी देती हैं।

खरना व्रत में क्या करें-क्या नहीं? (Kharna Vrat Mai Kya Kare-Kya Nahi)

1. खरना के दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है। प्रसाद बनाते समय शुद्धता का पूरी तरह से ध्यान रखें।
2. खरना के दिन यदि कोई भिक्षुक घर पर कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी शक्ति के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें।
3. व्रती (व्रत करने वाले स्त्री-पुरुष) इस दिन से अगले 36 घंटों तक व्रत के पूरी श्रद्धा से पालन करें। मन में गलत विचार न लाएं।
4. जो भी व्यक्ति व्रत करें वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके घरों में कोई भी मांस-मदिरा का सेवन न करें।


ये भी पढ़ें-

Chhath Puja Ki Katha: कैसे शुरू हुई छठ पूजा की परंपरा? जानें 4 रोचक कथाएं


Chhath Geet: छठ पूजा पर सुनें छठी मैया के फेमस भजन, मिलेगा माता का आशीर्वाद


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...