Hanuman Puja Timing: बागेश्वर धाम सरकार के नाम प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक ऐसा अचूक मंत्र भक्तों को बताया है, जिसके चलते उनकी जिंदगी बदल सकती है। उस मंत्र का उच्चारण एक खास दिन पर ही हो सकता है। आइए जानते हैं उस मंत्र के बारे में।
चमत्कारी है हनुमानजी का ये 1 मंत्र, इसका जाप करने से पूरी हो सकती है हर इच्छा
Hanuman Ji Mantra: पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने से घर में सुख-संपत्ति का वास होता है। भूत-प्रेत के खतरे से भी निजात मिलती है। हनुमान जी की मंगलवार-शनिवार के दिन पूजा की जाती है। हनुमान जी की पूजा को लेकर भक्तों के मन में कई तरह के सवाल पैदा होते हैं, जिनमें से एक है कि क्या महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए या फिर नहीं। खुद इसका जवाब बागेश्वर धाम सरकार के नाम प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक ऐसा मंत्र बताया है, जिसे जपने से हनुमान जी आपकी सारी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं।
25
क्या हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं महिला?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बहुत ही साफ शब्दों में इसका उतर देते हुए कहा कि किसी भी शास्त्र में इस बात को नहीं कहा गया है कि माताएं और बहने हनुमान जी का भजन करनी कर सकती हैं। यदि माता-बहनें उपयुक्त और अनुकूल अवस्था में हैं तो वे भगवान हनुमान को सिंदूर नहीं चढ़ा सकती और मंदिर में भी नहीं जा सकती हैं। बस इस बात की रोक है बाकि वे हनुमान जी की सेवा कर सकती हैं।
35
हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए?
हनुमान जी की पूजा करने के लिए कोई निर्धारित समय नहीं है। ब्रह्म मुहूर्त और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करना काफी शुभ माना गया है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना काफी शुभ माना गया है।
इसके अलावा बागेश्वर बाबा ने कहा कि अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो एक काम करें। कौवा के 108 पत्तों की माला बनाकर राम नाम लिखकर एक मंत्र बोलिएगा 108 बार -ओम हम हनुमते नम:। आप अपना कर्म करिए और हर शनिवार को इस माला को हनुमान जी पर चढ़ाइएगा और आप जो मांगोगे वो हनुमान जी से पाओगे।
55
हनुमान चालीसा का जरूर करें पाठ
इसके अलावा हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही भगवान राम का नाम जपना चाहिए। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए। उनकी पू के लिए सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए। कुछ लोग सीधे हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देते हैं। बल्कि सबसे पहले हमें भगवान श्री राम को याद करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी काफी प्रसन्न हो सकते हैं।