Top 10 Krishna Bhajan: ‘सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया’ कान्हा के 10 सुपरहिट भजन बना देंगे आपकी जन्माष्टमी खास

Superhit Krishna Bhajan: इस बार जन्माष्टमी का पर्व दो दिन यानी 6 व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। देश में अलग-अलग स्थानों पर दोनों ही दिन ये पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर देश के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

 

उज्जैन. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (Janmashtami 2023) जन्माष्टमी का रूप में हर साल मनाया जाता है। इस बार ये पर्व दो दिन यानी 6 व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्मोत्सव का मौका हो और भजनों की बात न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता।  (Lyrics of the Hindi Devotional Song) जन्माष्टमी के अवसर पर हर जगह कान्हा के भजन सुनने को मिलते हैं, इनमें से कईं भजन (Superhit Krishna Bhajan) तो लोगों को जुबां पर बस गए हैं। कुछ ऐसे ही भजनों के बारे में हम आपको बता रहे हैं…

भजन 1
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
एक तो तेरे नैन तिरछे दूसरा काजल लगा,
तीसरा नजरें मिलाना दिल दीवाना हो गया,
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया।
एक तो तेरे होंठ पतले दूसरा लाली लगी
तीसरा तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया।
एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रूकमण खड़ी,
तीसरा मीरा का आना दिल दीवाना हो गया
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया।
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
एक तो तेरे नैन तिरछे दूसरा काजल लगा,
तीसरा नज़रें मिलाना दिल दीवाना हो गया,
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया।

Latest Videos

भजन 2
मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया,
छलिया का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया !!
झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी,
गलियों में शोर मचाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!
राधा ने सुनी ललिता से कही,
मोहन को तुरत बुलाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!
चूड़ी लाल नहीं पहनु चूड़ी हरी नहीं पहनु,
मुझे श्याम रंग है भाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!
राधा पहनन लगी श्याम पहनने लगे,
राधा ने हाथ बढाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!
राधा कहने लगी तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!
मनिहारी का भेस बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया,
छलिया का भेस बनाया श्याम चूड़ी-बेचने आया !!

भजन 3
भटकते रहेंगे हम तो होके बावरे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
तेरे भरोसे हमने ये जग छोड़ा,
ओ निर्मोही हमसे क्यों मुख मोड़ा,
विरह जला ना डाले बन आग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
तुमने बुलाया हमें बंसी बजाके,
हम चले आये कितने सपने सजा के,
नटखट कन्हैया ऐसे मत भाग रे,
तेरे बिन जाए कहां ओ सांवरे !
शरद ऋतु में जो वही दिन आएंगे,
वादा किया था तुमने रास रचाएंगे,
चंदा की चांदनी में रच रास रे,
तेरे बिन जाए कहां……
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,
कन्हैया की राहों में आकर तो देखो,
चले आएंगे वो बांके बिहारी,
दिल से उन्हें तुम बुला के तो देखो !
हम हैं तुम्हारे मोहन तू भी हमारा है,
तेरा ही सहारा हमें तेरा ही सहारा है,
ओ श्याम शरण में ले लो यही आस रे,
तेरे बिन जाए कहां……

भजन 4
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए…
जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है,
जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है,
तो गिरने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है,
किशोरी कुछ ऐसा………
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए…
तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो श्री राधे,
उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे,
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए,
किशोरी कुछ ऐसा………
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए…
गर तुम न करोगे तो कृपा कौन करेगा,
गर तुम न करोगे तो कृपा कौन करेगा,
गर तुम ना सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा,
किशोरी कुछ ऐसा………
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए…

भजन 5
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !
आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल,
बीच में मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!
कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल,
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!
घास खाए गैया दूध पीवे ग्वाल,
माखन खावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी-छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!
छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ,
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!
छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाग,
रास राचावे मेरो मदन गोपाल !
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो मदन गोपाल !!

भजन 6
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!
गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,
अरे साँवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
जमुना के पानी में हलचल नहीं,
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं,
वही कुंज गलियाँ वही गोपियाँ,
छनकती मगर कोई गागर नहीं,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
कोई तेरी गैयाँ का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं,
कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खाली नहीं,
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा !!
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!

भजन 7
झूला झूलन आ गए कन्हैया,
झूला झूलन आ गए,
अरे झूला झूलन आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !
काहेन को तेरो पलना बनो है,
काहेन डोरी लगा लए कन्हैयां,
अरे झूला झूलन आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !
चंदन को तेरो पलना बनो है,
पलना बनो है कान्हा पलना बनो है,
रेशम डोरी लगा लए कन्हैया,
अरे झूला झूलन-आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन आ गए रे आ गए !
मैया झूला रही झूलना रे,
झूले नंदलाल पलना में,
झूला झूलन-आ गए कन्हैया,
झूला झूलन आ गए रे
अरे झूला झूलन-आ गए कन्हैयाँ,
झूला झूला झूलन, आ गए रे आ गए !

भजन 8
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया !!
राधे रानी पनघट पर जब जावें,
तब तब राधे बोलो मेरे भैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया !!
जब राधे रानी शीश मटकी धारे,
तब तब राधे राधे बोलो मेरे भैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया !!
जब राधे रानी पग पायल बांधे,
तब तब राधे राधे बोलो मारे भैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया !!
जब राधे रानी माथे बिंदिया धारें,
तब तब राधे राधे बोलो मेरे भैया,
राधे राधे बोलो तब आएंगे कन्हैया !!

भजन 9
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है !
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है !
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है !
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं !
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है !
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है !
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है !

भजन 10
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं !
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं !!
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं !
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं !!
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं !
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं !!
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं !
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
तुम गोपी के जैसे नचाते नहीं !!
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं !!


ये भी पढ़ें-

जन्माष्टमी की रात करें लक्ष्मी मंत्रों का जाप, हो सकता है धन लाभ


Dahi Handi 2023: जन्माष्टमी पर क्यों फोड़ी जाती है दही हांडी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़