Khatu Shyam Aarti Lyrics: ‘ऊं जय श्री श्याम हरे-बाबा जय श्री श्याम हरे‘ आरती लिरिक्स

Published : Nov 01, 2025, 09:49 AM IST
Khatu Shyam Aarti Lyrics

सार

Khatu Shyam Aarti Lyrics: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 1 नवंबर, शनिवार को है। इस दिन भगवान श्याम के मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं।

Khatu Shyam Aarti Lyrics In Hindi: राजस्थान के खाटू नामक स्थान पर भगवान श्याम का एक प्राचीन और चमत्कारी मंदिर स्थित है। इसे खाटू श्याम मंदिर के नाम से जाना जाता है। भगवान श्याम कोई और नहीं बल्कि महाबली भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं। स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को वरदान दिया था कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से पूजा जाएगा। तभी से बर्बरीक को बाबा श्याम के नाम से पूजा जा रहा है। हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी पर भगवान श्याम का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस मौके पर पूजा के साथ-साथ उनकी आरती भी की जाती है। आगे सुनें बाबा श्याम की आरती…

ये भी पढ़ें-
Devuthani Ekadashi Vrat Katha: देवउठनी एकादशी पर सुनें ये कथा, मिलेगा 100 यज्ञ करने का पुण्य

Devuthani Ekadashi Aarti Lyrics In Hindi: देवउठनी एकादशी की आरती के लिरिक्स हिंदी में

खाटू श्याम बाबा की आरती के लिरिक्स (Khatu Shyam Ji Ki Aarti Ke Lyrics)

ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन, मनवांछित फल पावे ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे ॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥
ऊं जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे ।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hanuman Ashtami 2025: हनुमान अष्टमी 12 दिसंबर को, जानें पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त सहित पूरी डिटेल
Akhurath Chaturthi Vrat Katha: रावण ने क्यों किया अखुरथ चतुर्थी का व्रत? पढ़ें ये रोचक कथा