
Laxmi ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को सुख, समृद्धि, धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। इनकी विधिवत पूजा करने से सभी रोग, दोष और भय दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। देवी लक्ष्मी की यह आरती उनकी उत्पत्ति और उनकी कृपा प्राप्त करने के लाभों का वर्णन करती है। यहां पढ़ें देवी लक्ष्मी की आरती, ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। हिंदी में बोल, साथ ही महत्व, लाभ, आरती करने का सही समय और अन्य जानकारी...
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
मैया तुम ही जग-माता।।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
मैया सुख सम्पत्ति दाता॥
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
मैया तुम ही शुभदाता॥
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
मैया सब सद्गुण आता॥
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
मैया वस्त्र न कोई पाता॥
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
मैया क्षीरोदधि-जाता॥
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
मैया जो कोई जन गाता॥
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता। ऊं जय लक्ष्मी माता।।
देवी लक्ष्मी की आरती सोलह पंक्तियों की होती है, जो देवी लक्ष्मी की उत्पत्ति और उनकी कृपा से होने वाले लाभों का वर्णन करती है। देवी लक्ष्मी को धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। महालक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से धन की कभी कमी नहीं होती।
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: लक्ष्मी पूजा में कितने दीपक जलाएं, 20 या 21? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से
लक्ष्मी की आरती ब्रह्ममुहूर्त से सुबह तक की जाती है। शाम के समय भी आरती करना अच्छा माना जाता है।
ये भी पढ़ें- क्या धनतेरस पर किसी भी समय कर सकते हैं खरीदारी? नोट कर लें सही समय- नहीं तो चूक जाएंगे आप
देवी लक्ष्मी की आरती करने के बाद जय जय का जाप करें। फिर जल से आचमन कर सभी की आरती दें। अंत में किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना करें। इसके बाद सभी को प्रसाद बांटकर स्वयं भी ग्रहण करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।