अक्षय तृतीया पर तमाम राशि के जातकों का क्या कुछ असर रहने वाला है इसको लेकर उज्जैन के ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृषभ राशि के जातकों पर विशेष कृपा रहेगी।
अक्षय तृतीया 2024 का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सोने और चांदी को खरीदने का विशेष महत्व रहता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया का पर्व कई राशियों के लिए विशेष फलदायी होगा। इसी के साथ तमाम राशियों पर अक्षय तृतीया के दिन क्या कुछ प्रभाव रहने वाला है इसको लेकर भी ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई। आपको बता दें कि अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का विशेष महत्व होता है। इसी के साथ फल प्राप्ति की इच्छा में लोग इस दिन कई तरह की पूजा या धार्मिक आयोजन भी करते हैं।