
Saubhagya Sundari Teej 2025: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह विभिन्न त्योहारों से भरा होता है। इस पवित्र माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को महिलाएं सौभाग्य सुंदरी तीज का व्रत रखकर अनंत सुहाग की कामना करती हैं। यह व्रत देवों के देव कहे जाने वाले भगवान शिव और पार्वती के नाम से विख्यात देवी गौरी की पूजा से जुड़ा है। इस दिन विवाहित और अविवाहित महिलाएं सुख-समृद्धि की कामना करते हुए विधि-विधान से व्रत रखती हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानें इसकी पूजा विधि और सही तिथि के बारे में-
सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत मार्गशीर्ष माह, यानी अगहन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाएगा। यह शुभ तिथि शनिवार, 8 नवंबर 2025 को पड़ेगी। यह व्रत विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं सुख, समृद्धि और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से रखती हैं।
भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा को समर्पित सौभाग्य सुंदरी व्रत करने के लिए, महिलाओं को सुबह स्नान-ध्यान करना चाहिए, फिर घर के उत्तर-पूर्व कोने में एक चबूतरे पर लाल कपड़ा बिछाकर शिव और पार्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करना चाहिए। इसके बाद देवी पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं, फल, फूल, धूप और दीप अर्पित करने चाहिए। सौभाग्य सुंदरी व्रत के दिन, पूजा के दौरान कथा का पाठ करें और फिर भक्ति भाव से शिव और पार्वती की आरती करें। ऐसा माना जाता है कि सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत को निर्धारित विधि-विधान से करने से भगवान शिव और देवी पार्वती का आशीर्वाद शीघ्र प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या तुलसी पौधा लगा सकते हैं? इस दिन पूछे जाने वाले 5 बड़े सवाल के जानें जवाब
हिंदू मान्यता के अनुसार, जब सती के पिता दक्ष ने उनके पति भगवान शिव का अपमान किया, तो उन्होंने अग्नि में आत्मदाह कर लिया, लेकिन जाते समय उन्होंने अपने पिता से कहा कि अगले जन्म में वह भगवान शिव की अर्धांगिनी होंगी। ऐसा माना जाता है कि उनका अगला जन्म पार्वती के रूप में हुआ और कठोर तपस्या और उपवास के माध्यम से उन्होंने अंततः भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया। ऐसा माना जाता है कि सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत के माध्यम से मनचाहे जीवनसाथी और शाश्वत वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए व्रत रखने की परंपरा आज भी जारी है।
ये भी पढ़ें- Dev Diwali 2025: आज काशी में उतरे देवता, जानें रात के वक्त यहां दीपक जलाने चमत्कारी उपाय
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
पूजा व्रत कथा: Read everthing about Puja Vrat Katha, Puja Vrat Muhurat, tyohar and puja vidhi for Hindu festivals at Asianet news hindi