सावन 2024 में कब-कब करें मंगला गौरी व्रत? नोट करें डेट्स और शुभ योग

Mangala Gauri Vrat 2024: सावन में प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। इस व्रत में देवी पार्वती की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

 

Mangala Gauri Vrat 2024 Dates: हिंदू धर्म में वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए कईं व्रत किए जाते हैं, मंगला गौरी व्रत भी इनमें से एक है। ये व्रत सावन के प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है। इस व्रत में देवी पार्वती की पूजा की जाती है। ये व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे पति के लिए और विवाहित महिलाएं अपने सौभाग्य को बढ़ाने के लिए करती हैं। इस बार सावन की शुरूआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रही है। आगे जानिए सावन 2024 में मंगला गौरी व्रत की डेट्स…

2024 में कब करें पहला मंगला गौरी व्रत?
सावन मास के दूसरे ही दिन यानी 23 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत किया जाएगा। इस दिन तृतीया तिथि रहेगी, जिसकी स्वामी स्वयं देवी पार्वती हैं। आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। साथ ही त्रिपुष्कर योग भी इस दिन रहेगा। त्रिपुष्कर योग में की गई पूजा, उपाय आदि का फल 3 गुना होकर मिलता है।

Latest Videos

2024 में कब करें दूसरा मंगला गौरी व्रत?
दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन श्रावण कृष्ण पक्ष की दशमी और एकादशी तिथि का संयोग बन रहा है। ये दोनों ही तिथियां बहुत शुभ हैं। इस दिन सर्वार्थसिद्धि, वृद्धि, ध्रुव, गद और मातंग नाम के शुभ योग दिन भर रहेंगे, जिससे इस व्रत का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

2024 में कब करें तीसरा मंगला गौरी व्रत?
सावन 2024 का तीसरा मंगला गौरी व्रत 6 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वितिया और तृतीया तिथि रहेगी। तृतीया तिथि के संयोग में मंगला गौरी व्रत का फल विशेष शुभ रहता है। इस दिन वरियान और परिघ नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे।

2024 में कब करें चौथा मंगला गौरी व्रत?
चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन श्रावण शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी। इस तिथि की स्वामी देवी दुर्गा हैं। 13 अगस्त को ब्रह्म, इंद्र और श्रीवत्स नाम के 3 शुभ योग रहेंगे। इस दिन मंगला गौरी व्रत करने से हर तरह की मनोकामना पूरी हो सकती है।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2024: शिवजी को पूजा में कौन-सी 5 चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए?


कब है सावन 2024 का पहला सोमवार, इस दिन क्या करें? जानें पूजा विधि, मुहूर्त


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'