
Sawan 2024 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह हमारी लाइफ पर बुरा असर डालता है तो उससे संबंधित बीमारियां हमें परेशान करने लगती हैं। इन परेशानियों को दूर करने के लिए उस ग्रह से जुड़े उपाय करने चाहिए। ये उपाय यदि भगवान शिव के प्रिय सावन मास में किए जाएं तो और भी शुभ रहता है। इस बार सावन मास 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 19 अगस्त तक रहेगा। आगे जानें इन उपायों के बारे में…
सावन में करें शनि का ये उपाय
यदि आपकी कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है तो इससे हडि्डयों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इसके लिए सावन मास में किसी भी दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सावन में करें राहु का ये उपाय
राहु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति के दिमाग पर असर डालता है। इस वजह से व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है और उसके साथ दुर्घटना के योग भी बार-बार बनते हैं। राहु दोष को शांत करने के लिए भांग या नागकेसर से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सावन में करें केतु का ये उपाय
कुंडली में केतु यदि अशुभ है तो व्यक्ति शुगर का मरीज हो सकता है और उसे गुप्त रोग भी हो सकते हैं। केतु को शांत करने के लिए सावन में पर सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सावन में करें बुध का ये उपाय
कुंडली में यदि बुध की स्थिति खराब हो तो व्यक्ति स्किन या दांतों से संबंधित बीमारियों से परेशान रहता है। इसके लिए सावन पर विधारा (एक विशेष जड़ी-बूटी) के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।
सावन में करें शुक्र का ये उपाय
शुक्र कमजोर हो या खराब फल दे रहा हो तो इससे यौन संक्रमण, शारीरिक कमजोरी आदि समस्या हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी परेशानी बनी रहती है। इस ग्रह को शांत करने के लिए पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सावन में करें सूर्य का ये उपाय
जन्म कुंडली में सूर्य यदि अशुभ हो तो इससे हाई ब्लड प्रेशर और आंखों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इस ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए सावन में शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।
सावन में करें चंद्रमा का ये उपाय
चंद्रमा अशुभ फल दे रहा हो तो इस स्थिति में व्यक्ति को अस्थमा व श्वास से संबंधित अन्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। चंद्रमा को मजबूत करने के लिए सावन में कच्चे दूध (बिना उबले) से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सावन में करें मंगल का ये उपाय
मंगल अशुभ हो तो खून व पेट से संबंधित बीमारियां होती हैं। इसके अशुभ फल से बचने के लिए सावन में गिलोय (औषधि) की बूटी के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे क्रोध भी शांत रहता है।
सावन में करें गुरु का ये उपाय
जन्म कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक न हो तो फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना शुभ रहता है।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2024: घर में है शिवजी की कैसी तस्वीर न लगाएं? जानें 5 बातें
Sawan 2024: कब है सावन का पहला प्रदोष व्रत? जानें मुहूर्त-मंत्र सहित पूरी डिटेल
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।