Hindi

Sawan 2024: घर में शिवजी की कैसी तस्वीर न लगाएं? जानें 5 बातें

Hindi

सावन में होती है शिवजी की पूजा

सावन में भगवान शिव की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। घर में शिवजी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आगे जानिए भगवान शिव की तस्वीर से जुड़ी खास बातें…

Image credits: freepik
Hindi

शिवजी की कैसी तस्वीर घर में न लगाएं?

वास्तु के अनुसार, जिस तस्वीर में महादेव क्रोधित अवस्था में दिखाई दें, ऐसी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए जैसे तांडव करते हुए या तीसरी आंख खोलते हुए। ऐसा करना अशुभ होता है।

Image credits: pxfuel
Hindi

महादेव की कैसी तस्वीर लगाएं घर में?

लाइफ में सुख-शांति चाहते हैं तो महादेव की ध्यान अवस्था में बैठी हुई तस्वीर लगाएं। इससे आपके पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा।

Image credits: peakpx
Hindi

ऐसी तस्वीर भी देती है शुभ फल

घर में 12 ज्योतिर्लिंगों की तस्वीर भी आप लगा सकते हैं। इससे भी घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है। रोज सुबह इस तस्वीर की पूजा और दर्शन करने से पूरा दिन अच्छा गुजरता है।

Image credits: pinterest
Hindi

किस दिशा में लगाएं महादेव की तस्वीर?

महादेव की तस्वीर घर में लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, महादेव की तस्वीर उत्तर दिशा में लगाना शुभ रहता है, क्योंकि इसी दिशा में कैलाश पर्वत भी है।

Image credits: wallpapers.com
Hindi

कैसी तस्वीर घर में न रखें?

अगर आपके पास शिवजी की कोई टूटी-फूटी तस्वीर या शिवलिंग हो तो इसे किसी सम्मान पूर्वक किसी नदी या तालाब में प्रवाहित करे दें। ऐसी तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए।

Image credits: facebook

25 और 26 अगस्त, क्या 2 दिन है जन्माष्टमी 2024? यहां जानें सही डेट

Sawan 2024: जानें मौत के 7 संकेत, जो शिवजी ने देवी पार्वती को बताए थे

कौन-से 4 काम हमेशा दूसरे लोगों से छिपकर करना चाहिए?

सारी गलत आदतें खत्म हो गई लेकिन कामवासना नहीं छूट रही, क्या करूं?