कौन-से 4 काम हमेशा दूसरे लोगों से छिपकर करना चाहिए?
Spiritual Jul 26 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ध्यान रखें ये लाइफ मैनेजेंट
लाइफ मैनेजमेंट के अनुसार, कुछ काम हमेशा दूसरे लोगों से छिपकर करना चाहिए या इन्हें दूसरों से छिपाकर रखना चाहिए। इनका प्रदर्शन ठीक नहीं। आगे जानिए कौन-से हैं ये 4 काम…
Image credits: Getty
Hindi
इन 4 को छुपाकर रखें
भोजन, भजन, खजाना और नारी, ये सब है पर्दे के अधिकारी अर्थ- भोजन या भजन एकांत में करें। खजाना और स्त्री को पर्दे में यानी छिपाकर करें। ये चारों प्रदर्शन के लिए नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
भोजन क्यों छिपकर करें?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, भोजन हमेशा एकांत में करना चाहिए। खुले में भोजन करना सेहत के लिए भी ठीक नहीं होता और भविष्य में इसके बुरे परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भजन अकेले में क्यों करें?
भजन यानी ईश्वर की आराधना भी अकेले में करना चाहिए। 2 या इससे अधिक लोग मिलकर ये काम करते हैं तो इसमें रूकावट आ सकती है और ये काम भी पूरा नहीं हो सकता।
Image credits: adobe stock
Hindi
पैसा छिपाकर क्यों रखें?
खजाना यानी पैसों को भी दूसरों से छिपाकर रखना चाहिए। धन का प्रदर्शन करना ठीक नहीं होता। पैसों के लालच में अपने ही लोग आपके साथ विश्वासघात कर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नारी को क्यों छिपाकर रखें?
नारी यानी पत्नी को भी दूसरे लोगों से छिपाकर रखना चाहिए। स्त्री के लोभ में लोग रिश्ते-नातों को भूल जाते हैं और इससे व्याभिचार होने की संभावना भी हमेशा बनी रहती है।