सारी गलत आदतें खत्म हो गई लेकिन कामवासना नहीं छूट रही, क्या करूं?
Hindi

सारी गलत आदतें खत्म हो गई लेकिन कामवासना नहीं छूट रही, क्या करूं?

वायरल हो रहा है ये वीडियो
Hindi

वायरल हो रहा है ये वीडियो

प्रेमानंद महाराज के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक भक्त उनसे कामवासना के बारे में पूछ रहा है, जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
काम वासना खत्म नहीं हो रही
Hindi

काम वासना खत्म नहीं हो रही

भक्त ने प्रेमानंद बाबा से कहा ‘भक्ति करते-करते मेरी सभी बुरी आदतें छूट गई हैं- जैसे मांस-मदिरा, सिगरेट और अंडा, लेकिन काम वासना खत्म नहीं हो रही। इसे कैसे नष्ट करूं?

Image credits: facebook
काम वासना लंबे समय तक रहती है
Hindi

काम वासना लंबे समय तक रहती है

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘काम वासना बहुत ऊंचे तक जाती है, ये कोई छोटी चीज नहीं है। ये लंबे समय तक बनी रहती है। सालों की तपस्या के बाद भी ये शरीर में तरंग के रूप में रहती है।’

Image credits: facebook
Hindi

काम वासना से कोई नहीं बचा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पचास वर्षों तक की साधना को काम वासना फल भर में नष्ट कर देती है। काम ने तो बड़े-बड़े ऋषि मुनियों और राजा-महाराज को भी नहीं छोड़ा।’

Image credits: facebook
Hindi

काम स्वयं श्रीकृष्ण के पुत्र

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ’काम भगवद् का स्वरूप है, क्योंकि ये स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र प्रदुम्यन के रूप में जन्मा है। इसलिए इस पर काबू पाना आसान नहीं है। इससे डरना नहीं।’

Image credits: facebook
Hindi

कब शांत होती है कामवासना?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भक्ति मार्ग में काम वासना तब तक ही परेशान करती है, जब तक भगवान का साक्षात्कार न हो जाए। ऐसा होते ही ये अपने आप ही शांत हो जाती है।’

Image credits: facebook

Sawan 2024: बिल्व पत्र तोड़ते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

इंसान और जानवरों में कौन-सी 4 आदतें एक जैसी होती हैं?

प्रेमानंद महाराज: बच्चे लव मैरिज करना चाहें तो माता-पिता क्या करें?

Hariyali Amawasya 2024 Date: कब है हरियाली अमावस्या, 3 या 4 अगस्त?