Hindi

Hariyali Amawasya 2024 Date: कब है हरियाली अमावस्या, 3 या 4 अगस्त?

Hindi

सावन की अमावस्या है खास

भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 19 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में आने वाली अमावस्या बहुत खास होती है, इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हरियाली अमावस्या पर पौधे लगाने का महत्व

हरियाली अमावस्या का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पौधे लगाए जाते हैं। स्नान, दान, उपाय आदि के लिए भी ये तिथि बहुत शुभ है।

Image credits: adobe stock
Hindi

2 दिन रहेगी सावन की अमावस्या?

साल 2024 में सावन की अमावस्या तिथि 3 अगस्त, शनिवार की दोपहर 03 बजकर 50 मिनिट से शुरू होगी, जो 04 अगस्त, रविवार की शाम 04 बजकर 42 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

किस दिन मनाएं हरियाली अमावस्या?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, सावन अमावस्या 2 दिन रहेगी, लेकिन 4 अगस्त को सूर्योदय के समय अमावस्या होने से इसी दिन हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये शुभ योग बनेंगे हरियाली अमावस्या पर

4 अगस्त, रविवार को हरियाली अमावस्या पर पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस दिन छत्र, मित्र, सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि नाम के 4 शुभ योग बनेंगे, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्यों खास है अमावस्या तिथि?

धर्म ग्रंथों के अनुसार अमावस्या तिथि की देवता पितृ हैं। इस दिन पितरों की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान आदि किए जाते हैं। इस दिन जरूरतमंदों को दान करने का महत्व भी है।

Image credits: Getty

कौन-सी 4 जगहों पर महिलाओं को बाल बांधकर जाना चाहिए?

भटकती आत्मा को कैसे दिलाएं मुक्ति? जानें प्रेमानंद महाराज से

Sawan 2024 में करें राशि अनुसार उपाय, दूर हो सकती है लाइफ की हर टेंशन

Lucky Rashi 23 July 2024: कौन-सी 5 राशि वालों की लगेगी लॉटरी-होगा लाभ?