Hindi

कौन-सी 4 जगहों पर महिलाओं को बाल बांधकर जाना चाहिए?

Hindi

इन 5 जगहों पर महिलाएं बाल खुले न रखें

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं को 4 स्थानों पर बाल खुले नहीं रखना चाहिए। बालों को बांधकर ही इन स्थानों पर जाना चाहिए। जानिए कौन-से हैं वो 5 स्थान और इससे जुड़ी मान्यता…

Image credits: adobe stock
Hindi

मंदिर में बाल बांधकर जाएं

मान्यता के अनुसार, महिलाएं जब भी किसी मंदिर में जाएं तो अपने बाल बांधकर ही जाएं। खुले बालों में मंदिर में जाना ठीक नहीं माना जाता। इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा में बाल खुले न हों

धर्म ग्रंथों के अनुसार महिलाएं जब भी किसी पूजा में शामिल हों तो चाहें घर में या बाहर, तो वहां भी बाल खुले नहीं रखें। पूजा के दौरान महिलाओं का बाल खुले रखना शुभ नहीं माना जाता।

Image credits: Getty
Hindi

कथा में बाल बांधकर बैठें

महिलाएं जब भी किसी कथा जैसे शिवपुराण, भागवत, भजन या सत्संग में जाएं तो यहां भी अपने बाल बांधकर जाएं। इन स्थानों पर मर्यादा के अनुसार ही वेश-भूषा होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किचन में बाल बांधकर भोजन बनाएं

महिलाएं जब भी भोजन बनाने के लिए रसोई यानी किचन में जाएं तो वहां भी बाल ठीक से बंधे होने चाहिए। इससे उनके बाल भोजन सामग्री में नहीं गिरेंगे और उसकी शुद्धता बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

खुले बालों को क्यों मानते हैं अशुभ?

हिंदू धर्म में महिलाओं को खुले बालों को अशुभ माना जाता है। कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर महिलाओं को अपने बाल बांधकर ही रखना चाहिए। इससे उन्हें शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: adobe stock

भटकती आत्मा को कैसे दिलाएं मुक्ति? जानें प्रेमानंद महाराज से

Sawan 2024 में करें राशि अनुसार उपाय, दूर हो सकती है लाइफ की हर टेंशन

Lucky Rashi 23 July 2024: कौन-सी 5 राशि वालों की लगेगी लॉटरी-होगा लाभ?

Sawan 2024 Upay: सावन के पहले दिन किन 5 जगहों पर लगाएं दीपक?