Hindi

भटकती आत्मा को कैसे दिलाएं मुक्ति? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

हर सवाल का जवाब देते हैं बाबा

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास हर सवाल का जवाब है। कई बार कुछ लोग उनसे भूत-प्रेत से जुड़े सवाल भी पूछते हैं, जिनका जवाब भी प्रेमानंद बाबा बड़ी सहजता से देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

भटकती आत्मा कैसे करें मुक्त?

प्रेमानंद महाराज से एक युवक ने पूछा कि ‘अगर कोई आत्मा प्रेत योनि में भटक रही है तो उसकी मुक्ति के लिए क्या करें?’ आगे जानिए प्रेमानंद बाबा ने इस सवाल का क्या जवाब दिया…

Image credits: facebook
Hindi

श्रीमद्भागवत का पाठ करवाएं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी आत्मा को प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए योग्य विद्वान ब्राह्मण से श्रीमद्भागवत का साप्ताहिक मूल पाठ करवा लें। ये सबसे आसान उपाय है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये उपाय भी कर सकते हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आप विस्तृत रूप से श्रीमद्भागवत का पाठ नहीं करवा सकते तो मूल पाठ की भेंट देकर उसका संकल्प करवा दें, इससे भी उसका उद्धार हो जाएगा।

Image credits: facebook
Hindi

श्रीमद्भागवत से मिलती है आत्म को मुक्ति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये बिल्कुल ध्रुव सत्य है, इसके कोई किंतु-परंतु नहीं है। कलयुग में श्रीमद्भागवत प्रेत योनि में भटक रही आत्मों की मुक्ति का सबसे मुख्य साधन है।’

Image credits: facebook
Hindi

नाम जाप भी कर सकते हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर इतना भी नहीं कर सकते तो नाम जाप करो और उसका फल प्रेत यानि में भटक रही आत्मा को दे दो, इससे भी उसका कल्याण संभव है।’

Image credits: facebook

Sawan 2024 में करें राशि अनुसार उपाय, दूर हो सकती है लाइफ की हर टेंशन

Lucky Rashi 23 July 2024: कौन-सी 5 राशि वालों की लगेगी लॉटरी-होगा लाभ?

Sawan 2024 Upay: सावन के पहले दिन किन 5 जगहों पर लगाएं दीपक?

कैसे करें उपवास, प्रेमानंद महाराज से जानिए व्रत करने का सही तरीका?