Hindi

कैसे करें उपवास, प्रेमानंद महाराज से जानिए व्रत करने का सही तरीका?

Hindi

व्रत-उपवास बन गया है मनोरंजन

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आज-कल तो लोगों ने व्रत-उपवास को मनोरंजन बना दिया है। ऐसा व्रत नहीं करना चाहिए, इससे तो आप 2 रोटी खाकर नाम जाप करो, वो अच्छा है।’

Image credits: facebook
Hindi

व्रत के नाम पर खाते हैं मंहगी चीजें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘लोग उपवास के दिन कुट्टू के आटे की पुरी बनाकर खाते हैं, सिंघाड़े के आटे का हलवा खाते हैं, सावें के चावल की खीर खाते हैं। ये सभी महंगी चीजें हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसा उपवास किसी काम का नहीं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘लोग फलाहार के नाम पर दिन भर सेव, संतरा, केला और अंगूर खाते रहते हैं। ऐसा फलाहार रोज मिले तो ये उपवास न होकर मनोरंजन जैसा हो जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे करें व्रत-उपवास

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिस दिन व्रत-उपवास हो, उस दिन 12 बजे तक कुछ खाए-पीएं नहीं, 12 बजे थोड़ा पानी पी लीजिए और शाम को 4 बजे थोड़े से फल खा लीजिए।’

Image credits: facebook
Hindi

सिर्फ इतना ही खाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘रात में कुछ खाना-पीना नहीं है। यदि फिर भी न रहा जाए तो थोड़ा सा दूध ले लीजिए, जिससे आपका प्राण-पोषण हो सके, सिर्फ इतना ही। इससे ज्यादा न खाएं।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे उपवास का मिलेगा फल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘उपवास के दूसरे दिन सुबह भगवान को भोग लगाएं और इसके बाद प्रसाद रूप में भोजन कर लें। इस तरह किया गया उपवास आपको मनचाहा फल देगा।’

Image credits: facebook

Sawan 2024: कब है सावन का पहला सोमवार, इस दिन कौन-से उपाय करें?

Sawan 2024: कावड़ यात्रा में कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें?

कैसे स्वभाव वाली स्त्री खुद के साथ परिवार का भी नाश कर देती हैं?

पति-पत्नी में रोज लड़ाई-झगड़ा हो तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से