Hindi

पति-पत्नी में रोज लड़ाई-झगड़ा हो तो क्या करें? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

रोज विवाद हो तो क्या करें?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में सुखी जीवन के टिप्स भी बताते हैं। यदि पति-पत्नी में रोज विवाद हो तो क्या करना चाहिए? जानिए प्रेमानंद बाबा ने इस विषय पर क्या कहा…

Image credits: facebook
Hindi

रोज विवाद नहीं होना चाहिए

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति-पत्नी में रोज विवाद होना अच्छी बात नहीं है। जब 4 लोगों को ये पता चलेगा कि तुम्हारा अपने पति या पत्नी से बैर है तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा।’

Image credits: facebook
Hindi

लड़ाई हो तो एक चुप हो जाओ

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब भी पति-पत्नी के बीच विवाद हो तो दोनों में से किसी एक को चुप हो जाना चाहिए। इससे विवाद खत्म हो जाएगा। अगर दोनों बोलेंगे तो लड़ाई और बढ़ेगी।’

Image credits: facebook
Hindi

जैसे रोग सहते हैं वैसे सहें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे हमें रोग होते हैं तो हम सहते हैं, वैसे ही ये सोचकर कि कष्ट सहने के लिए भगवान ने इसे हमारा पति या पत्नी बनाया है, उसके साथ जीवन निर्वाह करें।’

Image credits: facebook
Hindi

कर्म से मिलते हैं पति-पत्नी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कर्म और भाग्य के आधार पर ही पति और पत्नी मिलते हैं। उसके साथ निर्वाह करो। पत्नी कोई बात न मानें तो उसे समझाओ। पति से प्रेम से बात करो।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन हो जाएगा नरक

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि पति-पत्नी में ऐसा सामंजस्य नहीं बन पाएगा तो रात-दिन उसी घर में रहना है रोज विवाद की स्थिति बनेगी। रोज-रोज विवाद होगा तो जीवन नरक बन जाएगा।’

Image Credits: facebook