Sawan 2024: जानें मौत के 7 संकेत, जो शिवजी ने देवी पार्वती को बताए थे
Spiritual Jul 26 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
ये हैं मौत के संकेत
शिव महापुराण में महादेव ने स्वयं देवी पार्वती को मौत के संकेतों के बारे में विस्तार से बताया है। सावन 2024 के मौके पर जानिए मौत के ऐसे ही 10 संकेतों के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
शरीर का रंग बदल जाए
शिवपुराण के अनुसार, यदि अचानक किसी व्यक्ति का शरीर नीला या पीला पड़ जाए तो 6 महीने के अंदर उसकी मौत होने की संभावना रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
शरीर के अंग काम करना बंद कर दे
जिस व्यक्ति का मुंह, कान, आंख व जीभ ठीक से काम न करे यानी उसे ठीक से सुनाई न दे, ठीक से बोल न पाए तो उसका जीवन 6 महीने में समाप्त हो सकता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
सूर्य-चंद्रमा पर घेरा दिखाई दे
शिवपुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को चंद्रमा व सूर्य के आस-पास काला या लाल घेरा दिखाई देने लगे, उसकी मृत्यु 15 दिन के अंदर हो सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जिसके सिर पर पक्षी बैठ जाए
महादेव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के सिर पर अचानक गिद्ध, कौआ या कबूतर आकर बैठ जाए तो उसकी मौत 1 महीने के अंदर हो सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जिसे परछाई दिखाई न दे
शिव पुराण में बताया गया है कि जिस व्यक्ति को पानी, तेल, घी या दर्पण में अपनी परछाई दिखाई न दे तो उसकी मौत 6 महीने के अंदर संभव है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जिसे आग की रोशनी न दिखे
जिस व्यक्ति को आग की रोशनी ठीक से दिखाई न दे और चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा दिखाई देने लगे तो समझ लो उसकी आयु 6 महीने से अधिक नहीं है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जिसे ध्रुव तारा न दिखे
शिव महापुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को ध्रुव तारा और सूर्य ठीक से दिखाई न दें, रात में इंद्रधनुष दिखाई देने लगे तो समझ लो जल्दी ही उसकी मौत होने वाली है।