Hindi

25 और 26 अगस्त, क्या 2 दिन है जन्माष्टमी 2024? यहां जानें सही डेट

Hindi

कब है जन्माष्टमी 2024?

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस हर साल जन्माष्टमी का रूप में पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन दही हांडी भी फोड़ी जाती है। जानें 2024 में कब है जन्माष्टमी पर्व…

Image credits: Adobe Stock
Hindi

किस तिथि पर मनाते हैं जन्माष्टमी?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, जन्माष्टमी पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

कब है ये तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त, सोमवार की सुबह 03:39 से शुरू होगी, जो रात 02:20 तक रहेगी। यानी पूरे दिन यही तिथि रहेगी।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

कब मनाएं जन्माष्टमी 2024?

विद्वानों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में 12 बजे हुआ था। ये स्थिति 26 अगस्त, सोमवार को बन रही है, इसलिए इसी दिन जन्माष्टी का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

जन्माष्टमी 2024 पर कौन-से शुभ योग बनेंगे?

इस बार 26 अगस्त, जन्माष्टमी पर हर्षण, सुस्थिर, वर्धमान के अलावा सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी रहेगा। इतने सारे शुभ योगों में जन्माष्टमी व्रत करने से कईं गुना अधिक फल मिलेगा।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

कब करें जन्माष्टमी व्रत का पारणा?

जन्माष्टमी व्रत का पारण अगले दिन यानी 27 अगस्त, मंगलवार की सुबह किया जाएगा। सुबह एक पुन: भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और ब्राह्मणों को दान देकर अपना व्रत पूरा करें।

Image credits: Adobe Stock

Sawan 2024: जानें मौत के 7 संकेत, जो शिवजी ने देवी पार्वती को बताए थे

कौन-से 4 काम हमेशा दूसरे लोगों से छिपकर करना चाहिए?

सारी गलत आदतें खत्म हो गई लेकिन कामवासना नहीं छूट रही, क्या करूं?

Sawan 2024: बिल्व पत्र तोड़ते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?