
Vinayaka Chaturthi 2025: हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसी प्रकार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की भक्तिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने का संकल्प लेने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और कार्यों में आने वाली बाधाओं का निवारण करते हैं। कार्तिक माह में विनायक चतुर्थी की तिथि, मंत्र और शुभ मुहूर्त के बारे में जानें।
विनायक चतुर्थी व्रत कार्तिक माह की शुक्ल चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 25 अक्टूबर 2025 को प्रातः 1:19 बजे से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर को प्रातः 3:48 बजे समाप्त होगी। चतुर्थी तिथि पर चंद्रमा का दर्शन करें और विनायक चतुर्थी व्रत का संकल्प लें।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: पहली बार करने जा रही हैं छठ महापर्व, नोट कर लें पूजा सामग्री लिस्ट
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु में देव, सर्वदा कार्यं सर्वदा।
ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंतिः प्रचोदयात् ॥
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj पर करें ये खास उपाय, सुख संपत्ति और भाई की लंबी उम्र का आशीर्वाद देंगे यमराज
'गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदाष्ट्री त्र्यम्बकः।
नीलग्रीवो लम्बोदारो विकटो विघ्रराजक:।
धूम्रवर्णो भालचंद्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम्।
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
पूजा व्रत कथा: Read everthing about Puja Vrat Katha, Puja Vrat Muhurat, tyohar and puja vidhi for Hindu festivals at Asianet news hindi