Achala Saptami 2023: 28 जनवरी को अचला सप्तमी पर करें ये 5 आसान उपाय, जानें क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

Published : Jan 27, 2023, 06:00 AM IST

Achala Saptami 2023 Upay: इस बार अचला सप्तमी का व्रत 28 जनवरी, शनिवार को किया जाएगा। इसे रथ सप्तमी भी कहते हैं। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा विशेष रूप से की जाती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर सूर्यदेव 7 घोड़ों वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। 

PREV
16
इस दिन प्रकट हुए थे सूर्यदेव

धर्म ग्रंथों के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी (Achala Saptami 2023 Upay) का व्रत किया जाता है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस बार ये तिथि 28 जनवरी, शनिवार को है। पुराणों के अनुसार, इसी तिथि पर सूर्यदेव 7 घोड़ों वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। इसलिए अचला सप्तमी को रथ सप्तमी भी कहते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो हमारी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
 

26
मान-सम्मान के लिए करें ये उपाय

रथ सप्तमी पर सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ॐ हूं सूर्याय नम: मंत्र का जाप कम से कम 108 बार से करें। इस उपाय से आपके मन में सात्विकता का भाव आएगा और जीवन के हर क्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
 

36
पितृ दोष के लिए करें ये उपाय

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है वे रथ सप्तमी की सुबह हाथ में काले तिल और जल लेकर सूर्यदेव को अर्पित करें और पितरों की शांति के लिए प्रार्थना करें। काले तिल मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होता है।
 

46
कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो ये उपाय करें

जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उसे अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सूर्य को मजबूत करने के लिए रथ सप्तमी पर सूर्यदेव को लाल फूल चढ़ाएं और लाल चंदन की माला से ॐ हृीं रवये नम: मंत्र का जाप करें। ये उपाय रोज भी कर सकते हैं, इससे सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।
 

56
विवाह में देरी हो तो ये उपाय करें

अगर किसी व्यक्ति के विवाह में देरी हो रही है तो सूर्यदेव को हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं और उसमें थोड़ी दूर्वा भी डाल दें। जल चढ़ाते समय मन ही मन अपनी इच्छा जरूर बोलें। इस उपाय से जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं। जिसके विवाह में देरी हो रही है, उसे ही ये उपाय करना चाहिए।
 

66
नौकरी में सफलता के लिए

कई बार नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती है। इसे दूर करने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर माणिक्य रत्न रथ सप्तमी पर धारण करें। माणिक्य को रूबी भी कहते हैं। ये सूर्य का रत्न है। इस रत्न को पहनने से नौकरी सहित अन्य क्षेत्रों में भी सफलता के योग बन सकते हैं।
 

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories