Akshaya Tritiya 2024: ये छोटे-छोटे 5 काम बढ़ा सकते हैं आपका गुड लक, 10 मई को अक्षय तृतीया पर करें

Akshaya Tritiya 2024: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार को है। इस दिन कईं शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन यदि कुछ छोटे-छोटे काम किए जाएं तो किस्मत चमक सकती है।

 

Akshaya Tritiya 2024 Upay: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 10 मई, शुक्रवार को है। ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों दोनों में ही इस तिथि को बहुत शुभ माना गया है। इस शुभ तिथि में यदि कुछ खास काम किए जाएं तो सुख फलों की प्राप्ति संभव है। इन छोटे-छोटे कामों से आपका गुड लक भी बढ़ सकता है। आगे जानिए इन 5 कामों के बारे में…

दरवाजे पर लगाएं वंदनवार
अक्षय तृतीया पर घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों से बना वंदनवार लगाएं। इस वंदनवार में आप फूलों का उपयोग भी कर सकते हैं। आम के पत्तों से बना वंदनवार बहुत ही शुभ माना गया है। इससे आपका गुड लक बढ़ेगा और शुभ फलों की प्राप्ति भी होगी।

Latest Videos

घर के बाहर रांगोली बनाएं
अक्षय तृतीया पर घर के बाहर आंगन में सुंदर रांगोली बनाएं, जिससे कि घर की सुंदरता में वृद्धि हो। मान्यता है कि घर के बाहर की सुदंरता देखकर ही देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। अक्षय तृतीया पर किया गया ये उपाय आपके लिए शुभ रहेगा।

घर को दीपकों से सजाएं
अक्षय तृतीया पर शाम के समय घर को दीपको से सजाएं जैसा दीपावली पर करते हैं क्योंकि इस दिन भी देवी लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। अगर पूरे घर में दीपक नहीं लगा सकते तो दरवाजे के दोनों ओर, घर के मंदिर में, किचन में, तुलसी के पास भी दीपक लगा सकते हैं।

कलश का दान करें
अक्षय तृतीया पर पानी से भरे कलश का दान किसी योग्य ब्राह्मण को करें। इस कलश के ऊपर एक फल जैसे तरबूज या खरबूज रखें और इसका दान करते समय दक्षिणा भी ब्राह्मण को जरूर दें। ऐसा करने से आपके ऊपर देवताओं की कृपा बनी रहेगी।

लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें
अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना विशेष शुभ माना गया है। ये मंत्र जाप कमल गट्टे की माला से करें तो और भी शुभ रहेगा। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपको कभी धन-धान्य की कमी भी नहीं रहेगी।

 

ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2024 Upay: चाहते हैं धन लाभ तो अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, देवी लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न


Akshaya Tritiya 2024: चमत्कारी हैं ये मंत्र, इनके प्रभाव से हुई थी सोने की बारिश, अक्षय तृतीया पर आप भी करें ये उपाय


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result