सार
Akshaya Tritiya 2024 Upay: ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त बताया गया है। इस दिन कोई भी उपाय, पूजा आदि किया जाए तो उसका फल कई गुना अधिक मिलता है। अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी की पूजा की भी परंपरा है।
Akshaya Tritiya 2024 Dhan Laabh Ke Upay:वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं। अक्षय का अर्थ है संपूर्ण। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया पर यदि यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान होते हैं जिन्हें कोई भी कर सकता है। आगे जानिए ऐसे ही 5 उपायों के बारे में…
तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ
अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के दौरान लक्ष्मी प्रतिमा के सामने ही हल्दी की एक साबूत गांठ रख दें। पूजा होने के बाद इस हल्दी की गांठ को एक पीले कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। प्रतिदिन इसकी पूजा करें। इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी और धन लाभ भी होगा।
श्रीसूक्त का पाठ करें
अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो अक्षय तृतीया की रात 12 बजे के बाद लाल कपड़े पहनकर देवी लक्ष्मी के चित्र के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और वहीं बैठकर श्रीसूक्त का पाठ करें। श्रीसूक्त की रचना स्वयं भगवान इंद्र ने की। इसका जाप करने से देवी लक्ष्मी खींची चली आती है।
भगवान विष्णु-लक्ष्मी का अभिषेक करें
अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर आप गाय के दूध में केसर मिलाकर इससे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस दौरान मन ही मन देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप भी करते रहें। इस उपाय से देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी।
राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें
अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी के चित्र पर पहले गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें इसके बाद गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद कमलगट्टे की माला से अपनी राशि के अनुसार लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें। राशि अनुसार मंत्र के बारे में आप किसी भी योग्य ज्योतिषी या पंडित से पूछ सकते हैं।
श्रीयंत्र की स्थापना-पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र में श्रीयंत्र को साक्षात देवी लक्ष्मी की हा स्वरूप माना गया है। अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र को घर लेकर आएं और शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से इसकी स्थापना अपने पूजा स्थान पर करें। प्रतिदिन इसके दर्शन-पूजन करें। इससे आपके जीवन में पैसों की तंगी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
अक्षय तृतीया 2024 पर घर लाएं ये 5 चीजें, देवी लक्ष्मी भी साथ चली आएंगी
Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें तो पूजा भी करें, नोट करें विधि और दिन भर के शुभ मुहूर्त
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।