- Home
- Religion
- Spiritual
- Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें तो पूजा भी करें, नोट करें विधि और दिन भर के शुभ मुहूर्त
Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदें तो पूजा भी करें, नोट करें विधि और दिन भर के शुभ मुहूर्त
- FB
- TW
- Linkdin
कब है अक्षय तृतीया 2024?
Akshay Tritiya 2024 Details: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज कहते हैं। धर्म ग्रंथों में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। सोना खरीदने के साथ-साथ इसकी पूजा भी इस दिन करनी चाहिए। आगे जानिए सोने की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना? (Akshay Tritiya Par Sona Kyo Khirdte Hai)
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से जुड़ी कईं मान्यताएं हैं। उनमें से एक मान्यता ये भी है कि इस तिथि पर कुबेरदेव ने देवी लक्ष्मी से धन की याचना की थी, जिसके बाद देवी ने उन्हें धनाध्यक्ष बना दिया था। एक और मान्यता ये भी है कि इसी दिन आदि गुरु शंकराचार्य ने कनकधारा स्त्रोत की रचना की थी, जिससे सोने की बारिश होने लगी थी। इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का विशेष महत्व है।
अक्षय तृतीया पर कैसे करें सोने की पूजा? (Akshay Tritiya Sona Pujan Vidhi)
आखा तीज पर अगर आप नया सोना न खरीद पाएं तो घर में पहले से रखे सोने की पूजा भी कर सकते हैं। पूजा करने से पहले सोने को गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) या गंगाजल से धोएं। इसके बाद पटिए के ऊपर लाल कपड़ा बिछाकर सोने का रख दें। इसके ऊपर केसर, कुमकुम छिड़कें और चावल चढ़ाएं। ऊं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्म्यै नम: मंत्र की जाप करें। कर्पूर से आरती करें। पूजा के बाद पुन: आभूषणों को तिजोरी में रख दें।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदी के शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2024 Shubh Muhurat)
- सुबह 05:33 से 10:37 तक
- दोपहर 12.18 से 01.59 तक
- शाम 05.21 से 07.02 तक
- रात 09.40 से 10.59 तक
ये भी पढ़ें-
अक्षय तृतीया 2024 पर घर लाएं ये 5 चीजें, देवी लक्ष्मी भी साथ चली आएंगी
Parshuram Jayanti 2024: क्या आज भी जीवित हैं भगवान परशुराम, जानें कहां गुप्त रूप से करते हैं तपस्या?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।