Akshaya Tritiya 2025: 50 रुपए में घर लाएं सुख-समृद्धि, अक्षय तृतीया पर खरीदें ये 5 चीजें

Published : Apr 29, 2025, 11:05 AM IST
Akshay-Tritiya-2024-remedies

सार

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद सकते हैं तो कम कीमत की 5 चीजें खरीद कर भी घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। 

Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। इस तिथि को खरीदी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने की पंरपरा है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो कम कीमत की कुछ चीजें खरीदकर भी अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। ये चीजें बाजार में बहुत आसानी से मिल जाती हैं और हमारे घरेलू कामों में भी इनका उपयोग किया जा सकता है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

हल्दी की गांठ तिजोरी में रखें

अक्षय तृतीया पर 7 हल्दी की गांठ खरीदें और इसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान जैसे तिजोरी या गल्ले में रखें। ऐसा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आपके ऊपर बना रहेगा। हल्दी गुरु ग्रह से संबंधित है। अक्षय तृतीया पर हल्दी खरीदने से गुरु ग्रह से शुभ फल मिलते हैं जिससे जीवन में शांति बनी रहती है।

चावल खरीदने से मिलेंगे शुभ फल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह के शुभ फलों से ही जीवन में सुख-समृद्धि और धन आदि मिलते हैं। अक्षय तृतीया पर साबूत चावल लेकर आएं और इसे अपने किचन में लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। इससे आपके घर में कभी खाने-पीने की कमी नहीं होगी और हर तरह का सुख आपको मिलेगा।

भगवान को केले का भोग लगाएं

अक्षय तृतीया पर केले जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि ये भी गुरु ग्रह से संबंधित हैं। इस दिन केले खरीदकर भगवान को इसका भोग लगाएं और बाद में इसे परिवार के साथ बैठकर खाएं। अगर संभव हो तो इस दिन केले का दान भी करें। केला एक ऐसा फल है जो घर में सुख-समृद्धि लाता है क्योंकि इससे आपकी कुंडली में बैठे गुरु ग्रह की स्थिति ठीक होती है।

तांबे का लोटा भी खरीदें

अक्षय तृतीया पर पर तांबे का लोटा भी खरीदना भी शुभ रहता है। तांबा मुख्य रूप से सूर्य ग्रह से संबंधित है। सूर्य से संबंधित शुभ फल पाने के लिए इस दिन तांबे का कोई बर्तन जरूर खरीदना चाहिए। तांबे के इस लोटे से प्रतिदिन सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। इससे आपको जीवन में तरक्की मिलेगी और नौकरी-बिजनेस में भी फायदा होगा।

गन्ना, शक्कर या मिश्री भी जरूर खरीदें

अक्षय तृतीया पर शुक्र ग्रह से जुड़ी चीजें खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। गन्ना, शक्कर और मिश्री भी शुक्र ग्रह से ही संबंधित है। इस दिन इन तीनों में से कोई भी एक चीज खरीदकर घर लाएं और पहले इसका भोग भगवान को लगाएं बाद में इसका उपयोग करें। इससे भी शुक्र ग्रह की स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 5 दिसंबर 2025: पौष मास आज से, चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें किस दिशा में यात्रा न करें?
Hanuman Puja: हनुमानजी को कैसे चढ़ाएं चोला? पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जानें 5 बातें