July 2024 Festival List: कब से शुरू होगा सावन? नोट करें गुरु पूर्णिमा, देवशयनी एकादशी सहित अन्य व्रत-त्योहारों की सही डेट

Published : Jun 24, 2024, 09:29 AM IST
July-2024-Festival-List

सार

July 2024 Festival calendar: साल 2024 के सातवे महीने जुलाई में कईं बड़े व्रत त्योहार मनाए जाएंगे। इनमें योगिनी एकादशी, अंगारक विनायकी चतुर्थी, देवशयनी एकादशी और गुरु पूर्णिमा आदि प्रमुख हैं। 

July 2024 Festival List: साल 2024 का सातवा महीना जुलाई शुरू होने वाला है। ये महीना धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस महीने में योगिनी एकादशी, हलहारिणी अमावस्या, अंगारक विनायकी चतुर्थी, देवशयनी एकादशी और गुरु पूर्णिमा आदि प्रमुख है। चातुर्मास की शुरूआत भी इसी महीने में होगी। जुलाई का ये महीना हिंदू पंचांग के आषाढ़ और सावन मास के अंर्तगत रहेगा। आगे जानिए जुलाई 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

जानें जुलाई 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details of festivals of July 2024)
2 जुलाई, मंगलवार- योगिनी एकादशी
3 जुलाई, बुधवार- प्रदोष व्रत
4 जुलाई, गुरुवार- शिव चतुर्दशी व्रत
5 जुलाई, शुक्रवार- हलहारिणी अमावस्या
6 जुलाई, शनिवार- गुप्त नवरात्रि आरंभ
7 जुलाई, रविवार- जगन्नाथ रथयात्रा आरंभ
9 जुलाई, मंगलवार- अंगारक विनायकी चतुर्थी व्रत
15 जुलाई, सोमवार- भड़ली नवमी, गुप्त नवरात्रि समाप्त
16 जुलाई, मंगलवार- आशा दशमी
17 जुलाई, बुधवार- देवशयनी एकादशी, चातुर्मास आरंभ
18 जुलाई, गुरुवार- प्रदोष व्रत, वासुदेव द्वादशी
19 जुलाई, शुक्रवार- विजया पार्वती व्रत, मंगला तेरस
21 जुलाई, रविवार- गुरु पूर्णिमा, स्नान-दान व्रत पूर्णिमा
22 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार
23 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई, बुधवार- गणेश चतुर्थी व्रत
25 जुलाई, गुरुवार- मौना पंचमी
27 जुलाई, शनिवार- शीतला सप्तमी
29 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार
30 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई, बुधवार- कामिका एकादशी

इसी महीने से शुरू होगा श्रावण मास
भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण जिसे सावन भी कहते हैं, जुलाई 2024 की 22 तारीख से शुरू होगा। खास बात ये है इस दिन पहला श्रावण सोमवार भी रहेगा। इस बार श्रावण मास में 4 नहीं बल्कि 5 सोमवार होंगे, जिससे इस महीना का महत्व और भी बढ़ गया है। 

चातुर्मास भी इसी महीने से होंगे शुरू
हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है। इसके अंतर्गत सावन, भादौ, आश्विन और कार्तिक मास आते हैं। इस बार चातुर्मास की शुरूआत 17 जुलाई, बुध‌वार से हो रही है। चातुर्मास से जुड़े अनेक नियम धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं।


ये भी पढ़ें-

‘जब कोई प्रसाद दे तो क्या करना चाहिए?’ जानें प्रेमानंद महाराज से


Mahakal Bhasmarti Time: सावन में बदलेगा महाकाल भस्मारती का समय, जानें कैसे कर पाएंगे दर्शन?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें