इस मंदिर में अपने आप लग जाती है आग, लोग मानते हैं देवी का चमत्कार, क्या है ये रहस्य?

Chaitra Navratri 2025: हमारे देश में देवी के कईं चमत्कारी मंदिर हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। ऐसा ही एक मंदिर है राजस्थान के उदयपुर का ईडाना माता मंदिर। इस मंदिर से अनेक मान्यताएं और परपराएं जुड़ी हुई हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं।

 

Edana Mata Temple: इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से होगी। चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। हमारे देश के देवी के अनेक चमत्कारी मंदिर हैं, ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के उदयपुर के समीप बंबोरा गांव में है, जिसे ईडाना माता मंदिर कहते हैं। देवी मां का ये मंदिर बरगद के पेड़ के नीचे स्थित है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां कभी भी किसी भी समय आग भड़क उठती है और वहां रखा सारा सामान जलकर भस्म हो जाता है लेकिन देवी की प्रतिमा बिल्कुल सुरक्षित रहती है। मान्यता है कि देवी स्वयं यहां अग्नि स्नान करती हैं और जो भी इस दृश्य को देखता है उसकी हर मुराद पूरी होती है।

कोई नहीं जानता अग्नि का रहस्य

ईडाना माता मंदिर में अपने आप ही आग कैसे लग जाती है, इसके बारे में कोई नहीं जानता। जिस तरह अपने आप ये आग जलती है, उसी तरह बुझ भी जाती है। नवरात्रि के दौरान ये चमत्कार सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ये आग इतनी भयंकर होती है कि जिसकी लपटें 20 से 25 फीट तक उठती हैं, लेकिन फिर भी देवी की प्रतिमा का सुरक्षित रहना एक रहस्य है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मानते हैं।

Latest Videos

लकवे के रोगी हो जाते हैं स्वस्थ

इस मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता ये भी है कि जो भी लकवे का रोगी यहां आकर माता के दर्शन करता है, उसकी बीमारी ठीक हो जाती है। बीमारी ठीक होने के बाद भक्त यहां त्रिशूल और चुनर चढ़ाते हैं। मंदिर के समीप ही एक विशाल भोजनशाला भी है जिसमें रोज हजारों लोग खाना खाते हैं।

नवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भीड़

चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान ईडाना माता मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। समय-समय पर मंदिर में विशेष आयोजन भी किए जाते हैं। इस दौरान अखंड ज्योति भी यहां जलाई जाती है। माता जब अग्नि स्नान कर लेती हैं तो इसके बाद पुन: विधि-विधान से प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज