चाणक्य नीति: पत्नी है ईमानदार या कर रही प्यार का दिखावा, कब और कैसे पता करें?

Published : May 28, 2025, 01:45 PM IST
chankya niti

सार

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि पत्नी अपने पति से सच्चा प्यार करती है ये सिर्फ दिखावा। इस बात का पता एक खास मौके पर चल सकता है। आगे जानें कौन-सा है ये मौका?

Chanakya Niti Life Management: आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तकों में लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े अनेक टिप्स बताए हैं। ये टिप्स आज के समय में भी हमारे लिए बहुत ही काम के हैं। इन टिप्स को अपने जीवन में उतारकर हम बेहतर लाइफ जी सकते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में पत्नी से जुड़ी खास बातें बताई हैं और ये भी बताया कि पत्नी अपने पति से सच्चा प्यार करती है या नहीं, इसके पता एक खास मौके पर चल सकता है। आगे जानिए आचार्य चाणक्य की इस नीति के बारे में…

जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनागमे ।
मित्रं चापत्तिकाले तु भार्यां च विभवक्षये ।।
(चाणक्य नीति का श्लोक)

अर्थ- चाणक्य के अनुसार, सेवक की परीक्षा काम के समय, परिजनों की परीक्षा कठिनाइयों में, मित्र की परीक्षा संकट में और पत्नी की परीक्षा दुर्भाग्य के समय में होती है।

कब और कैसे होती है पत्नी की परीक्षा?

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब किसी व्यक्ति का भाग्य उसका साथ न दे और दुर्भाग्य बार-बार उसे असफलता का मुंह देखने के लिए मजबूर कर दे, ऐसी स्थिति में पत्नी की ईमानदारी और प्यार की परीक्षा होती है। अगर ऐसे समय में पत्नी साथ न दे तो समझना चाहिए कि उसका प्यार झूठा था।

अच्छे नौकर की पहचान कैसे करें?

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अच्छे नौकर की पहचान उसका काम देखकर करनी चाहिए। अगर कोई सेवक बार-बार समझाने पर भी गलती करे तो उसे तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि ऐसे सेवक अपने ही मालिक के नुकसान का कारण बन सकते हैं।

कब होती है परिजनों की परीक्षा?

जीवन में जब कठिनाइयों का दौर चल रहा हो, उस समय परिवार वालों को परखना चाहिए। ऐसी स्थिति में जो साथ दे वही आपका हितैषी और शुभचिंतक होता है अन्य सभी दिखावा करते हैं। इसलिए जो बुरे वक्त में काम आए उसी पर विश्वास करें।

कैसे परखें अच्छे मित्रों को?

एक अच्छा दोस्त आपको किसी भी स्थिति में छोड़ता है चाहे आप पर किसी भी मुसीबत क्यों न आ जाए। संकट की स्थिति में जो मित्र आपका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे, वास्तव में वही मित्र कहलाने लायक है। ऐसे मित्र ही आपको संकट से उबार सकते हैं।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कैसे करें देवी रुक्मिणी की पूजा? जानें मंत्र, मुहूर्त सहित हर बात
Aaj Ka Panchang 9 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय