चारधाम यात्रा 2023: कब शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? यहां जानें पूरी प्रोसेस

Char Dham Yatra: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा जल्दी ही शुरू होने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके चलते अब एक फोन कॉल पर भी यात्री चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 

उज्जैन. हर साल गर्मियों में उत्तराखंड स्थित चार धाम की यात्रा का आयोजन राज्य सरकारा द्वारा किया जाता है। इस बार ये यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। (Char Dham Yatra Registration) यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें अब यात्री सिर्फ एक फोन कॉल पर इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए एक 15 लाइन का कॉल सेंटर भी राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है।

क्यों शुरू की गई ये सुविधा?
राज्य सरकार के पास लगातार ये शिकायतें आ रही थी, कि चार धाम यात्रा की इच्छा रखने वाले यात्रियों ने बड़ी संख्या में यहां होटल तो बुक कर लिए थे, लेकिन मैन्युअल तरीके से यहां आकर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं। ऐसी स्थिति में जहां यात्रियों को बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन से वंचित रहने की स्थिति बन रही थी वहीं उनके द्वारा होटल बुकिंग के समय जमा किए गए एडवांस पैसे के नुकसान होने की आशंका भी थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही उत्तराखंड सरकार ने इस कॉल सेंटर की शुरुआत की है।

कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा?
उत्तराखंड में स्थित चारों धाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनौत्री और गंगोत्री) की यात्रा इस बार 22 अप्रैल, गुरुवार से शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2023 के अंत तक चारों धामों के कपाट खुल जाएंगे। सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

Latest Videos

कैसे करें चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन? (How to register for Char Dham Yatra?)
वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण राज्य सरकार को भी लग रहा था कि यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों की संख्या कम हो सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए राज्य सरकार ने कॉल सेंटर शुरू करते हुए टोल फ्री नंबर- 1364 जारी कर दिया है। जानें किन-किन तरीकों से कर सकते हैं चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन…
1. चार धाम यात्रा के इच्छुक व्यक्ति सरकारी वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ये प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क और आसान है।
2. अगर किसी कारणवश सरकारी वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन न हो पाए तो व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर भी आप ये काम आसानी से कर सकते हैं।
3. अगर इन दोनों विकल्पों के बाद भी चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 01351364 और 1364 पर ये काम करवा सकते हैं।
4. इन 3 तरीकों से अलावा मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर रजिस्ट्रेशन भी चार धाम यात्रा यात्रा के रजिस्ट्रेशन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।



ये भी पढ़ें-

Vaishakh Ke Upay: 5 मई तक रहेगा वैशाख मास, इस महीने में ये खास उपाय करने से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि


Grahan 2023 Date:15 दिन में होंगे 2 ग्रहण, क्या ये अनहोनी का संकेत है?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट