Dalai Lama Controversy: क्यों विवादों में दलाई लामा? जानें किस धर्म से इनका संबंध, कैसे चुनते हैं इन्हें?

dalai lama viral video: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक बच्चे को होंठो पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वे बच्चे को अपनी टंग सक करने के लिए भी कह रहे हैं।

 

उज्जैन. दलाई लामा के बारे में हम सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। ये बौद्ध धर्म का सर्वोच्च पद है। इन्हें तिब्बती धर्म गुरु भी कहा जाता है। (dalai lama news) हाल ही में वर्तमान दलाई लामा अपने एक वीडियों के कारण काफी चर्चा में है। इस वीडियों में वे एक नाबालिग बच्चे के होठों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वे बच्चे को अपनी टंग सक करने के लिए कह रहे हैं। (Dalai Lama Controversy) इस वीडियो को देखने के लिए बाद सोशल मीडिया पर दलाई लामा की जमक आलोचना की जा रही है। आगे जानिए क्या है ये पूरा मामला और कौन होते हैं दलाई लामा, कैसे होता है इनका चुनाव…

 

Latest Videos

क्या है ये पूरा मामला?
हाल ही में दलाई लामा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक नाबालिग लड़के के होठों को चूमते और फिर अपनी जीभ निकालकर उसे चूसने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो कहां का है और कब घटना हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन इस वीडियो के देखने के बाद दलाई लामा की काफी आलोचना सोशल मीडिया पर की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे अशोभनीय और वल्गर बता रहे हैं।

कौन होते हैं दलाई लामा? (Who is Dalai Lama?)
तिब्बत में बौद्ध धर्म को मानने वाले बड़ी संख्या में रहते हैं। वैसे तो तिब्बत भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन चीन इस पर अपना अधिकार जताता रहता है। यहां बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु को दलाई लामा कहा जाता है। इन्हें बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता व आध्यात्मिक गुरु कह सकते हैं। तिब्बती मान्यताओं के अनुसार लामा कोई सामान्य शब्द नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है जो सर्वश्रेष्ठ हो।

वर्तमान में कौन हैं दलाई लामा?( Who is the current Dalai Lama?)
वर्तमान में जो दलाई लामा हैं, उनका मूल नाम तेनजिन ग्यात्सो है। जब इनकी उम्र महज 2 साल की थी, तभी इन्हें अगला दलाई लामा घोषित कर दिया गया था। वर्तमान में इनकी उम्र 88 साल के लगभग है। दलाई लामा बनने के लिए कई कठिन नियमों का पालन करना होता है। दलाई लामा परंपरा के अंतगर्त वर्तमान के लामा 14वें गुरु हैं जो तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु हैं।

कौन होगा अगला दलाई लामा? (Who will be the next Dalai Lama?)
वर्तमान दलाई लामा के बाद अगला यानी 15वां दलाई लामा कौन होगा। इसकी घोषणा भी हो चुकी है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दलाई लामा की एक छोटे बच्चे के साथ कुछ फोटो वायरल हुई थी। जिसमें वह बच्चा लाल कपड़े और मास्क पहने दिखाई दे रहा है। वह बच्चा मंगोलिया का रहने वाला है और अगुइदई और अचिल्टाई अल्टानार नाम के जुड़वां बच्चों में से एक है। ये बच्चा ही अगला दलाई लामा है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10 वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है।

कैसे होता है दलाई लामा का चुनाव?
नए दलाई लामा की खोज संकेतों के आधार पर शुरू होती है। इस प्रक्रिया में कई साल लग जाते हैं। वर्तमान 14वें दलाई लामा तेनसिन ग्यात्सो को खोजने में चार साल लग गए थे। नए दलाई लामा का चुनाव एकदम नहीं बल्कि इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है और उस मापदंड को पूरा करना होता है जो दलाई लामा पद के लिए तय किए गए हैं। इस दौरान उस लड़के के पास पूर्व दलाई लामा से संबंधित गुप्त चीजों को रखा जाता है और लड़के को असली सामान चुनना होता है। पुनर्जन्म लेने वाले दलाई लामा की खोज की जिम्मेदारी गेलगुपा परंपरा के उच्च लामाओं और तिब्बती सरकार की होती है। चुना गया लड़का आध्यात्मिक नेतृत्व की तैयारी के लिए पिछले जन्मों में संचित ज्ञान को प्राप्त करने के लिए बौद्ध सूत्र का अध्ययन करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?