
February 2025 Festival List: साल 2025 का दूसरा महीना फरवरी बहुत ही विशेष रहेगा क्योंकि इस महीने में माघ मास की गुप्त नवरात्रि, वसंत पंचमी, तिलकुंद चतुर्थी के अलावा महाशिवरात्रि का पर्व भी मनाया जाएगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन भी इसी महीने में होगा। फरवरी 2025 का ये महीना हिंदू पंचांग के माघ और फाल्गुन मास के अंर्तगत रहेगा। आगे जानिए फरवरी 2025 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…
1 फरवरी, शनिवार- तिलकुंद चतुर्थी
3 फरवरी, सोमवार- बसंत पंचमी
4 फरवरी, मंगलवार- अचला सप्तमी, रथ सप्तमी
5 फरवरी, बुधवार- भीष्माष्टमी
6 फरवरी, गुरुवार- महानंद सप्तमी
8 फरवरी, शनिवार- भीष्म एकादशी, अजा एकादशी
9 फरवरी, रविवार- भीष्म द्वादशी
10 फरवरी, सोमवार- प्रदोष व्रत
12 फरवरी, बुधवार-माघी पूर्णिमा, स्नान-दान व्रत पूर्णिमा
16 फरवरी, रविवार- गणेश चतुर्थी व्रत
20 फरवरी, गुरुवार- सीताष्टमी
24 फरवरी, सोमवार- विजया एकादशी व्रत
25 फरवरी, मंगलवार- प्रदोष व्रत
26 फरवरी, बुधवार- महाशिवरात्रि
27 फरवरी, गुरुवार- श्राद्ध अमावस्या
28 फरवरी, शुक्रवार- स्नान-दान अमावस्या
साल 2025 में बसंत पंचमी पर्व को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद की स्थिति बन रही है। कुछ ज्योतिषियों का मत है कि तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी, रविवार को मनाया जाना चाहिए जबकि कुछ ज्योतिषियों के अनुसार, ये पर्व 3 फरवरी, सोमवार को मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा। हालांकि अधिकांश ज्योतिषी बसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी को मनाने के लिए एकमत है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को होगा। इस दिन जहां पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, वहीं प्रयागराज में तीसरा और अंतिम अमृत स्नान किया जाएगा। अंतिम अमृत स्नान में 2 से 3 करोड़ भक्त पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद प्रयागराज में साल 2037 में कुंभ मेला लगेगा।
ये भी पढ़ें-
रोज इन 5 पेड़-पौधों पर चढ़ाएं जल, दूर होगा दुर्भाग्य
मौनी अमावस्या 2025 पर किसकी पूजा करें?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।