Ekadashi Vart Niyam: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इससे जुड़े अनेक नियम ग्रंथों में बताए गए हैं लेकिन बदलते समय के साथ इन नियमों का पालन बहुत कम लोग कर पाते हैं। आगे जानें क्या एकादशी व्रत में चाय-कॉफी पी सकते हैं?
Rules Of Ekadashi Vart: पंचांग के अनुसार, एक महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। इस तरह साल में कुल 24 एकादशी होती है। इन सभी का नाम, महत्व और कथा अलग-अलग है लेकिन इनके नियम एक समान है। एकादशी व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं? इसके नियम भी धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। बहुत से लोग एकादशी व्रत में चाय-कॉफी पी लेते हैं क्योंकि उनका ये मानना होता है कि ये कोई अनाज नहीं है। लेकिन क्या शास्त्र इसकी आज्ञा देते हैं? इस सवाल का जवाब जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से…
साल की सभी 24 एकादशी व्रत का महत्व स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को बताया था। महाभारत में इन सभी एकादशी व्रतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
24
क्या एकादशी व्रत में कॉफी पी सकते हैं?
बहुत से लोग व्रत के दौरान कॉफी पी लेते हैं जो कि गलत है। देखा जाए तो कॉफी बीन्स यानी कहवा के बीज अनाज नहीं बल्कि एक प्रकार की फली है। चूंकि व्रत में किसी भी तरह की फली का सेवन करना शास्त्रों में वर्जित माना गया है, इसलिए व्रत में कॉफी नहीं पीनी चाहिए। साथ ही कॉफी में बहुत अधिक मात्रा में कैफिन नाम का तत्व होता है जो एक मादक यानी नशा देने वाला पदार्थ है, इसलिए एकादशी व्रत में कॉफी के सेवन से बचना चाहिये।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चाय एक पौधे की पत्तियों से बनती है। एकादशी व्रत में किसी भी पेड़-पौधे की पत्तियों का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा धर्म ग्रंथों में लिखा है। कॉफी की ही तरह चाय में भी कैफीन नामक रसायन होता है, जो नशीला तत्व है। इसलिए भी व्रत के दौरान चाय पीने से बचना चाहिए। बहुत विषम परिस्थिति में आयुर्वेदिक चीजों से बनी चाय पी जा सकती है जिनका सेवन व्रत के दौरान किया शास्त्र सम्मत है।
44
क्या एकादशी व्रत में भैंस या बकरी का दूध पी सकते हैं?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, एकादशई व्रत में दौरान सिर्फ गाय के दूध का ही सेवन करना चाहिए किसी अन्य पशु के दूध का नहीं। ये नियम सिर्फ एकादशी व्रत पर ही नहीं बल्कि हर व्रत के लिए लागू होता है। इसका कारण है कि हिंदू धर्म में गाय के दूध को ही शुद्ध और पवित्र माना गया है किसी अन्य पशु के दूध को नहीं।
Disclaimer इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।