गणेश चतुर्थी 2024 कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

इस वर्ष गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को दोपहर 3.01 बजे शुरू होकर 7 सितंबर को शाम 5.37 बजे समाप्त होगी. गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त 7 सितंबर को दो घंटे 31 मिनट का है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 27, 2024 5:52 AM IST / Updated: Sep 07 2024, 08:57 AM IST

हिंदू धर्म में पवित्र श्रावण मास में नागपंचमी, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब कई लोग प्यारे गणेश बप्पा के आगमन को लेकर उत्सुक हैं. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति बप्पा का आगमन होता है. इसके बाद डेढ़, तीन, पांच, सात, 11 से लेकर 21 दिनों तक, बप्पा भक्तों के साथ विराजमान रहते हैं. इस दौरान हर दिन गणेश जी की पूजा की जाती है. लेकिन, 2024 में गणेश चतुर्थी कब है? हर घर में बप्पा कब विराजमान होंगे? सही तारीख, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और क्या है महत्व? 

गणेश चतुर्थी 2024 तारीख

Latest Videos

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष यह तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3.01 बजे शुरू होकर 7 सितंबर को शाम 5.37 बजे समाप्त होगी.

गणेश चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त दो घंटे 31 मिनट का है. गणेश चतुर्थी 2024 के दिन सुबह 11:03 बजे से दोपहर 1:34 बजे तक आप श्री गणेश मूर्ति स्थापना कर पूजन कर सकते हैं.

गणेश चतुर्थी शुभ योग

गणेश चतुर्थी के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं. गणेश चतुर्थी पर सुबह ब्रह्म योग; यह रात 11 बजे से शाम 17 बजे तक रहेगा. इसके बाद इंद्र योग का निर्माण होगा. इन दोनों योगों के अलावा रवि योग सुबह 06:02 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12:34 बजे से 12:34 बजे तक रहेगा. यह अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 6 बजे से 03 बजे तक रहेगा.

गणेश चतुर्थी कब खत्म होगी?

17 सितंबर को मंगलवार के दिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश चतुर्थी का समापन होगा. इस दिन, 10 दिनों तक पूजे जाने वाले गणेश जी की मूर्ति को   गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है और अगले वर्ष फिर से आने की प्रार्थना की जाती है.

गणेश चतुर्थी का महत्व 

गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस दिन लोग व्रत रखकर गणपति की पूजा करते हैं. मान्यता है कि गणेश जी की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और दुख दूर होते हैं.

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'