Ganesh Visarjan Bhajan: ये 5 भजन सुन करें श्रीगणेश की विदाई, खो जाएं बाप्पा की भक्ति में

Published : Sep 05, 2025, 02:58 PM IST
Ganesh Visarjan 2025

सार

Ganesh Visarjan Bhajan Lyrics: 6 सितंबर, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर श्रीगणेश की विदाई के भजन सुनें और खो जाएं बाप्पा की भक्ति में।

Ganesh Visarjan Bhajan Lyrics In Hindi: हर साल अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। 10 दिनों तक बाप्पा की भक्ति करने के बाद उनका विसर्जन दुखी करने वाला होता है। इस मौके के लिए अनेक भजन भी बनाए गए हैं, जिन्हें सुनकर आप इस मौके पर बाप्पा की भक्ति की महसूस कर सकते हैं। आगे सुनिए 5 ऐसे ही गणेश विसर्जन के सुपरहिट भजन…


डूब गयो पानी में देखो पार्बती को छोरा लिरिक्स - Doob Gayo Pani Me Dekho Parwati Ko Chhora Lyrics In Hindi

अरे गली गली और गांव शहर में
अरे पीटो आज डिंडोरा रे
डूब गयो पानी में देखो
पार्बती को छोरा
एक समय कार्तिक और गजानन
गए थे गंगा नहाने
सुनो लाल जल में ना जाना
मना किया था माँ ने
कंचन जल माता गंगा का
जैसे काँच कटोरा
डूब गयो पानी में देखो
अरे पार्बती को छोरा रे
माता पार्वती दोनों से
ऐसे हँस के बोली
सुनो लाल तुम संभल संभल के
खेलो आँख में झोली
दोनों लाल लगे अति सुंदर
एक सोला एक गोरा
डूब गयो पानी में देखो
अरे पार्बती को छोरा रे
गणपति गुम हो गए गंगा में
पहुच गए पाताल
रो रो कहन लगी गौरा जी
डूब गयो मेरो लाल
दोनों है मेरी आँखों के तारे
जैसे चाँद चकोरा
अरे पार्बती को छोरा रे

 

आज विनायक जी तेरी होगी विदाई- Aaj Vinayakji Teri Hogi Vidai Lyrics In Hindi

आज विनायक जी तेरी होगी विदाई
हो आज विनायक जी तेरी होगी विदाई
पीड़ा जुदाई की आँख भर आई
साथ निभाओगे वादा कर जाना
साथ निभाओगे वादा कर जाना
अगले बरस देवा जल्दी से आना
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
तेरे साथ में जितने बिताए वो थे बड़े
अद्भुत थे वो पल, जो तेरे संग थे खड़े
साथ निभाओगे वादा कर जाना
साथ निभाओगे वादा कर जाना
अगले बरस देवा जल्दी से आना
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे
जय गणपति बप्पा मोरया, रे

 

गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा- Ganesha Ganesha Tumko Aana Padega Bhajan Lyrics In Hindi

गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा
मेरा भाग्य भगवन जगाना पड़ेगा
पूजा ना जानू अरचन न जानू,
भगवान जप तप या सुमिरन न जानू
ओ भप्पा मेरे करू भेट क्या क्या चडाऊ तुझे,
ओ बाप्पा मेरे कैसे धयाऊ तुझे
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा
न मोदक न मेवा न सादन प्रभु
ना धन है जो करदू मैं अर्पण प्रभु,
न वल भुधि विध्या न उपचार है
समप्रित है सेवा में तन मन प्रभु
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा
गजानन तुम्ही सब के आधार हो,
तुम्ही सच्दा नन्द साकार हो,
तुम्ही रिधि सीधी के स्वामी प्रबु तुम्ही कीर्ति सुख यश के दातार हो
गणेशा गणेशा तुझको आना पड़ेगा

हे सिद्धिविनायक गणपति जी हर साल यू हीं घर मेरे आते रहना- Hai Siddhivinayk Ganpati ji Har Saal Mere Ghar Aate Rahna Bhajan Lyrics In Hindi

हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यू ही घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
सुख बरसते रहना
हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
सुख बरसते रहना
आपके आने से ही देव
मान पावन हो जाता है
आपके मंदिर सा ही गणेशा
घर आगन हो जाता है
गौरी मैया संग आती है
लेके खुशी के रंग आती है
रिद्धि और सिद्धि को भी
साथ में लाते रहना
हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
जब से तुम्हारे चरण पड़े है
मेरे भाग्या की चौखट पे
तबसे मेहरबान है मा लक्ष्मी
हरपाल मेरी किस्मत पे
मंगल ही मंगल है देव
जबसे मिली है आपकी सेवा
अपना आशीर्वाद हमेशा
हम पर लूटाते रहना
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
सफल हुए है कारज सारे
कोई कमी नही जीवन में
हुमको हमेशा बँधे रखना
अपने प्रेम के बंधन में
दाता यू हीं निभाते रहना
नाता यू हीं निभाते रहना
गणपति जी हर साल
यू हीं घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
सुख बरसते रहना

लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी लिरिक्स - Likh Dena Wo Ganpati Bhagya Hamara Bhi Lyrics

लिख देना लिख देंना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
एक तो लिखना मात-पिताजी
लिख देना लिख देंना ओ गणपति
प्यारा सा भैया भी लिख देना
लिख देंना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
एक तो लिखना सास ससुरजी
लिख देना लिख देंना ओ गणपति
प्यारा सजनवा भी लिख देना
लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
एक तो लिखना बेटा और बेटी
लिख देना लिख देंना ओ गणपति
बेटे को नौकरिया भी लिख देना
लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
फिर चाहे लिखना उमरिया
लिख देना लिख देना ओ गणपति
जाऊ सुहागन ही लिख देना
लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
पाप दोष से दूर रहू मै लिख देना
लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 10 दिसंबर 2025: किस दिशा में यात्रा न करें? जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय
Unique Temple: इस मंदिर में आज भी गूंजती है श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज, रहस्यमयी है ये जगह