Good Friday 2023: कब है गुड फ्राइडे, क्या हुआ था इस दिन? जानें इससे जुड़ी मान्यताएं और परंपराएं

Good Friday 2023: इस बार गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को है। ये ईसाइयों को एक प्रमुख त्योहार है। मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में इस दिन कई विशेष आयोजन किए जाते हैं। कुछ परंपराएं इसे और भी खास बनाती हैं।

 

उज्जैन. ईसाई धर्म में प्रभु यीशु से जुड़े कई फेस्टिवल मनाए जाते हैं। गुड फ्राइडे (Good Friday 2023) भी इनमें से एक है। इस बार ये फेस्टिवल 7 अप्रैल को है। ईसाई मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। गुड फ्राइडे पर चर्च में विशेष प्रार्थनाएं की जाती है और यीशु के बलिदान को याद किया जाता है। आगे जानिए गुड फ्राइडे से जुड़ी अन्य खास बातें…

पवित्र सप्ताह के अंतर्गत मनाते हैं गुड फ्राइडे
ईसाइयों में पवित्र सप्ताह की मान्यता है। ये आमतौर पर अप्रैल में किसी रविवार से शुरू होता है, इसे पाम संडे कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, पाम संडे के दिन ही प्रभु यीशु ने यरुशलम में प्रवेश किया था। उस समय लोगों ने पाम यानी खजूर की झाड़ियां दिखाकर उनका स्वागत किया था। पवित्र सप्ताह के अंतर्गत आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे और इसके बाद आने वाले रविवार ईस्टर संडे कहते हैं।

Latest Videos

क्या है गुड फ्राइडे से जुड़ी मान्यता? (belief associated with Good Friday)
ईसाई मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु पर झूठा मुकद्मा चलाकर उन्हें मृत्यु दंड की सजा दी गई। जिस दिन यीशु को सूली पर लटकाया गया, उस दिन शुक्रवार था। तभी से क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग उनके बलिदान की याद में गुड फ्राइडे का पर्व मनाते आ रहे हैं। बाइबिल के अनुसार सूली पर लटकाए जाने के 3 दिन बाद यानी रविवार को यीशु चमत्कारी रूप से दोबारा पुनर्जीवित हो गए थे। इस दिन को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है।

क्या करते हैं गुड फ्राइडे पर? (What do you do on Good Friday?)
गुड फ्राइडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोग उपवास रखते हैं। चर्च में विशेष प्रार्थनाएं की जाती हैं और प्रभी यीशु को याद किया जाता है। पादरी लोगों को यीशु की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इस दिन चर्च में घंटे नहीं बल्कि लकड़ी से बने विशेष वाद्य यंत्र बजाए जाते हैं। इस दिन दान-धर्म के कार्य भी किए जाते हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts