‘हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में’, Guru Purnima 2024 पर सुनें ऐसे ही 5 फेमस भजन

Guru Purnima 2024: 21 जुलाई, रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन गुरु की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन गुरु की महिमा बताने वाले भजनों को सुनने से गुरु के प्रति और अधिक बढ़ती है।

 

Guru Purnima Bhajan Lyrics In Hindi: हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ माना गया है, इसलिए आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर गुरु पूर्णिमा का पर्व हर साल मनाया जाता है। इस पर्व का महत्व कईं धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई, रविवार को है। गुरु की महिमा बताने के लिए अनेक भजन भी बनाए गए हैं। ये भजन यदि गुरु पूर्णिमा पर गाएं जाएं या सुने जाएं तो गुरु की कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहती है। ये हैं गुरु के 5 फेमस भजन…

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में (Sare Tirth Dham Aapke Charno Mai Lyrics In Hindi)
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन कहें, वो वचन सिद्ध हो जाता है
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु, हैं शंकर भगवान आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में…
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को, मिलता है आराम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में…
निर्बल को बलवान बना दो, मूर्ख को गुणवान प्रभु
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी ज्ञान का दो वरदान गुरु
हे महा दानी हे महा ज्ञानी, रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में...

Latest Videos

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद (Guru Meri Puja Guru Govind Lyrics In hIndi)
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत
गुरु मेरा देव अलख अभेव
सरब पूज्य, चरण गुरु सेवू
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु बिन अवर नहीं मैं थाओ
अन दिन जपो, गुर गुर नाओ
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु मेरा ग्यान, गुरु रिदे धयान
गुरु गोपाल पुरख भगवान्
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु की सरन रहूँ कर जोर
गुरु बिना मैं नाही होर
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु बोहित तारे भव पार
गुरु सेवा ते यम छुटकार
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
अन्धकार में गुरु मन्त्र उजारा
गुरु कै संग सगल निस्तारा
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु पूरा पाईये वडभागी
गुरु की सेवा दुःख ना लागी
॥ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद...॥
गुरु का सबद ना मेटे कोई
गुरु नानक नानक हर सोए
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद
गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत

दिल में ना जाने सतगुरु (Dil Mai Na Jane Satguru Lyrics In Hindi)
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है।।
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है।।
जिस दिन से पी लिया है, तेरे नाम का यह प्याला,
मुझको खबर नहीं है, मेरा दिल किधर गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ।।
तूने हाथ जिसका थामा, बंदा बना प्रभु का,
हुई नज़र जिस पे तेरी, समझो के तर गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ।।
तेरी चरण धूलि जब से, मस्तक को छू गयी है,
मेरी तकदीर बदल गयी है, जीवन सवार गया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ।।
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ।।
दिल में ना जाने सतगुरु, क्या रंग भर दिया है,
छोड़ेंगे अब ना दर तेरा, इकरार कर लिया है ।।

गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम (Guruvar Ke Charno Mai Mera Pranam Lyrics In Hindi)
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम, आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी को नाम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम,
आठों याम जपूँ मैं, गुरूजी को नाम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
मैं हूँ दीन तो सतगुरु दयालु, किरपा है करते बनके कृपालु,
गुरुवर की सेवा ही, सबसे है ऊँचा काम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
सतगुरु में देखूं मथुरा और काशी, आत्मा मेरी है सतगुरु की दासी,
गुरु में ही देखे है, मैंने शिव और राम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
नैनो में बसे गुरु जय हो जय हो, दिल कहूं गुरु जय हो जय हो,
गुरु के बिना नहीं, जग में कही आराम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
कमल कपिल पूरी संत सयाने, भक्तों के रहते है बनके मुहाने,
गुरुवर के चरणो में, मेरा है प्रणाम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम, आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी को नाम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ||
गुरुवर के चरणों में, मेरा है प्रणाम, आठों याम जपूँ मैं,
गुरूजी को नाम, गुरुवर के चरणो में,
मेरा है प्रणाम ।।

मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये एक बार हो जाये (Mere Gurudev Ki Kripa Ho Jaye Lyrics In hindi)
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे हो तुम गूरूदेवा लगाकर मन करूँ सेवा,
जगा दो ज्ञान की ज्योति, चमन गुलज़ार हो जाए || ||
दया के आप हो सागर मेरी भरदो प्रभु गागर,
बहा दो प्रेम की गँगा बेड़ा पार हो जाये || ||
फँसे है मोह माया में, बिठा लो चरण छाया में,
शरण तेरी जो आ जाए, कमल गुलज़ार हो जाए || ||
मेरे गुरु देव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||
मेरे गुरुदेव की मुझ पर कृपा एक बार हो जाये एक बार हो जाये,
लगा लू रज मे चरणों की मेरा उद्धार हो जाये ||


ये भी पढ़ें-

शुभ योगों में मनेगी गुरु पूर्णिमा 2024, कौन-सी 4 राशि वाले हो सकते हैं मालामाल?


Guru Purnima 2024 Upay: गुरु पूर्णिमा पर राशि अनुसार कौन-से उपाय करें?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts