Holika Dahan 2023: इस बार होलिका दहन को लेकर ज्योतिषियों में काफी मतभेद है। इसके कई कारण है, लेकिन मुख्य कारण भद्रा को लेकर है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भद्रा होने की स्थिति में होलिका दहन करना अशुभ माना जाता है।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन (Holika Dahan 2023) किया जाता है, लेकिन इस बार ये तिथि दो रहेगी, जिसके चलते होलिका दहन कब करें? इस बात पर संशय बना हुआ है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 6 मार्च, सोमवार की शाम को भद्रा होने से ये दिन होलिका दहन के लिए ठीक नहीं है। इसके अगले दिन भी यानी 7 मार्च, मंगलवार को पूर्णिमा तिथि साढ़े तीन प्रहर से अधिक समय तक रहेगी। इसलिए इसी दिन होलिका दहन करना शुभ रहेगा।