Janmashtami 2025: क्या है वो खास चीज जिसके बाद कान्हा को 56 भोग भी नहीं है स्वीकार । Pt Nalin Sharma

Share this Video

Janmashtami 2025 का त्योहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन भक्त लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और उन्हें भोग भी लगाते है। तमाम जगहों पर इस खास दिन पूजा में 56 भोग भी लगाए जाते हैं। तो चलिए आज हम यह जानते हैं कि क्या हैं वो खास चीजें जिनका भोग लगाते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए। इन पांच चीजों में पंजीरी, पंचामृत, माखन मिश्री, लड्डू, तुलसी शामिल है। पं. नलिन शर्मा के द्वारा बताया गया कि अगर भगवान को भोग में तुलसी न अर्पित की जाए तो वह 56 भोग भी स्वीकार नहीं करते हैं।

Related Video