बिहार के शिव मंदिर में कावड़ियों की मौत, कंस के ससुर ने की थी शिवलिंग की स्थापना

Jehanabad Stampede News: 12 अगस्त को सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से कईं कांवड़ियों की मौत हो गई। ये घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे में बहुत से लोग घायल भी हुए हैं।

 

Stampede in jehanabad: सावन के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त की सुबह-सुबह बिहार से एक बुरी खबर आ रही है। यहां जहानाबाद जिले में बराबर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 कावंड़ियों की मौत हो गई है और कईं लोग घायल भी हो गए हैं। सावन सोमवार होने के कारण यहां कावड़िए जल चढ़ाने आए थे। इसी दौरान भगदड़ मचने से ये हादसा हो गया। पुलिस-प्रशासन पूरी घटना पर नजर रखे हुए है।

100 फीट ऊंची पहाड़ी पर है ये मंदिर
जहानाबाद में वाणावर (बराबर) पहाड़ी की चोटी पर बना सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर को मगध यानी बिहार का बाबा धाम भी कहा जाता है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 300 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। विशेष मौकों पर जैसे महाशिवरात्रि और सावन में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। सावन का चौथा सोमवार होने से यहां दर्शन करने वाले की भीड़ ज्यादा हो गई, जिसके कारण हादसा हुआ है।

Latest Videos

सातवीं सदी में बना था ये मंदिर
सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग तो महाभारत काल का बताया जाता है। मान्यता है कि कंस के ससुर जरासंध ने इस शिवलिंग की स्थापना यहां की गई और मंदिर बनवाया था। वर्तमान में जो मंदिर यहां स्थापित है उसका निर्माण सातवीं सदी के गुप्त काल का माना जाता है। इस मंदिर के आस-पास सम्राट अशोक के समय के शिलालेख आज भी देखे जा सकते हैं। बराबर पहाड़ी के नीचे एक तालाब है, जिसे पातालगंगा कहते हैं। बहुत से लोग यहां स्नान करने के बाद ही मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।

कैसे पहुंचें?
- बिहार का जहानाबाद सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है। अपने निजी वाहन से यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। लोक परिवहन के साधन जैसे बस आदि भी यहां तक आती है।
- यदि आप ट्रेन से यहां आना चाहते हैं तो बराबर हाल्ट पर उतर कर सवारी गाड़ी के माध्यम से भी यहां पहुंच सकते हैं।
- यहां से सबसे नजदीक का हवाई अड्डा पटना है। जो यहां से लगभग 200 किमी दूर है। यहां से भी आप बस द्वारा आसानी से सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंच सकते हैं।


ये भी पढ़ें-

जहानाबाद : सावन के चौथे सोमवारी में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit