June 2024 Festival List: जून में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा? एक क्लिक से जानें पूरी डिटेल

June 2024 Festival calendar: साल 2024 के छठे महीने जून में कईं विशएष व्रत त्योहार मनाए जाएंगे। इनमें शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, महेश नवमी, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी आदि प्रमुख हैं।

 

June 2024 Festival List: साल 2024 का छठा महीना जून शुरू होने वाला है। इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। इनमें शनि जयंती, वट अमावस्या व्रत, महेश नवमी, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी आदि प्रमुख हैं। जून 2024 हिंदू पंचांग के ज्येष्ठ और आषाढ़ मास के अंर्तगत रहेगा। आगे जानिए जून 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

जानें जून 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details of festivals of June 2024)
2 जून, रविवार- अपरा एकादशी
4 जून, मंगलवार- प्रदोष व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत
6 जून, गुरुवार- वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती
9 जून, रविवार- रंभा तीज व्रत
10 जून, सोमवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
15 जून, शनिवार- महेश नवमी
16 जून, रविवार- गंगा दशहरा
17 जून, सोमवार- निर्जला एकादशी
19 जून, बुधवार- प्रदोष व्रत
20 जून, गुरुवार- बड़ा महादेव पूजन
21 जून, शुक्रवार- वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा
22 जून, शनिवार- स्नान-दान पूर्णिमा, संत कबीर जयंती
23 जून, रविवार- गुरु हरगोविंदसिंह जयंती
25 जून, मंगलवार- अंगारक चतुर्थी
29 जून, शनिवार- शीतलाष्टमी

3 बड़ा मंगल भी इसी महीने में
उत्तर प्रदेश आदि कुछ स्थानों पर ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। इस दिन भगवान हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस बार 3 बड़ा मंगल का संयोग जून 2024 में बन रहा है। ये है बड़ा मंगल की डेट्स…
- 4 जून
- 11 जून
- 18 जून

Latest Videos

शनि जयंती-वट सावित्री व्रत एक ही दिन
ज्येष्ठ मास में अनेक तीज-त्योहार मनाए जाते हैं, इनमें शनि जयंती भी एक है। मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर ही सूर्यपुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था। इसीलिए हर साल इस तिथि पर शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस दिन वट सावित्री का व्रत का भी विधान है। इस व्रत को करने से महिलाओं का सुहाग अखंड बना रहता है।


ये भी पढ़ें-

Nirjala Ekadashi 2024: कब करें निर्जला एकादशी व्रत? जानें सही डेट


तंत्र-मंत्र के लिए प्रसिद्ध है ये ‘पुराना मंदिर’, कभी देश-विदेश के लोग यहां जादू-टोना सीखने आते थे


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान