Angarak Chaturthi 2024: इस बार 25 जून, मंगलवार को अंगारक चतुर्थी का संयोग बन रहा है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है वे यदि इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनकी परेशानी दूर हो सकती है।
Mangal Ke Upay Aour Mantra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस मंगलवार को चतुर्थी तिथि का संयोग बनता है, उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। इस बार ये संयोग 25 जून को बन रहा है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है या जिन्हें मंगल दोष है, वे लोग यदि इस दिन कुछ खास मंत्रों का जाप करें तो उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। इन मंत्रों का जाप पूरे विधि-विधान से करना चाहिए। ये हैं वो मंत्र…
मंगल वैदिक मंत्र
ऊँ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम अपा रेता सिजिन्नवति।
मंगल तांत्रिक मंत्र
ऊँ हां हंस: खं ख:
ऊँ हूं श्रीं मंगलाय नम:
ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगल एकाक्षरी बीज मंत्र
ऊँ अं अंगारकाय नम:
ऊँ भौं भौमाय नम:।।
मंगल ग्रह मंत्र
ऊँ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम ।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम ।।
मंगल गायत्री मंत्र
ॐ अंगारकाय विद्महे शक्ति हस्ताय धीमहि तन्नो भौमः प्रचोदयात्।।
मंगल स्तोत्र
धरणीगर्भसंभूतं विद्युतेजसमप्रभम ।
कुमारं शक्तिहस्तं च मंगलं प्रणमाम्यहम ।।
ऋणहर्त्रे नमस्तुभ्यं दु:खदारिद्रनाशिने ।
नमामि द्योतमानाय सर्वकल्याणकारिणे ।।
देवदानवगन्धर्वयक्षराक्षसपन्नगा: ।
सुखं यान्ति यतस्तस्मै नमो धरणि सूनवे ।।
यो वक्रगतिमापन्नो नृणां विघ्नं प्रयच्छति ।
पूजित: सुखसौभाग्यं तस्मै क्ष्मासूनवे नम:।।
प्रसादं कुरु मे नाथ मंगलप्रद मंगल ।
मेषवाहन रुद्रात्मन पुत्रान देहि धनं यश:।।
इस विधि से करें मंगल के मंत्रों का जाप
- अंगारक चतुर्थी की सुबह यानी 25 जून को जल्दी उठकर स्नान आदि करें और जितने मंत्रों का जाप आप करना चाहते हैं, उसके अनुसार संकल्प लें।
- घर में किसी साफ स्थान पर चौकी स्थापित कर इसके ऊपर मंगलदेव का चित्र या मूर्ति स्थापित करें। कुमकुम का तिलक लगाएं, फूलों की माला पहनाएं।
- इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाएं जो मंत्र जाप के दौरान जलते रहना चाहिए। इसके बाद लाल चंदन की माला से मंत्र जाप शुरू करें।
- जितने मंत्र जाप का संकल्प आपने लिया है, उतने मंत्र जाप अवश्य करें। संभव हो तो इस दौरान लाल धोती पहने रखें।
ये भी पढ़ें-
Jagannath Rath Yatra 2024: रथयात्रा से पहले बीमार क्यों हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।