‌‌Buddha Purnima 2024 Quotes In Hindi: गौतम बुद्ध के ये 10 विचार आपके जीवन में ला सकते हैं सुख-शांति

Buddha Purnima 2024: इस बार बुद्ध पूर्णिमा का पर्व 23 मई, गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है इसी दिन महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और जन्म भी इसी तिथि पर हुआ था। बुद्ध की बताई बातें हमें जीवन का सही अर्थ बताती हैं।

 

Buddha Purnima 2024 Best Quotes: महात्मा बुद्ध का दर्शन शास्त्र हमें सुखी और सफल जीवन की ओर ले जाता है। गौतम बुद्ध ने अपने प्रवचनों में बताया है कि जीवन को सुखी और सफल कैसे बना सकते हैं। परेशानियों से बचने के लिए हमें बुद्ध द्वारा बताई गई बातों को अपनाना चाहिए। बुद्ध जयंती (23 मई, गुरुवार) के मौके पर आज हम आपके साथ गौतम बुद्ध के कुछ वि साझा कर रहे हैं, ये विचार जीवन में कभी न कभी आपके काम जरूर आएंगे…

1. क्रोध को लंबे समय तक पाले रखना ठीक पैसा ही है जैसे गर्म कोयले को हथेली में दबाकर रखना। इससे हमारा हाथ ही जलता है, दूसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Latest Videos

2. जब आप किसी पर क्रोध कर उसे दंड दे रहे होते हैं तो वास्तव में आप स्वयं को ही सजा दे रहे होते हैं।

3. हर व्यक्ति अपनी शारीरिक स्थिति यानी सेहत के लिए स्वयं जिम्मेदार होता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने खान-पान और दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए।

4. किसी पर भी शक करना बुरी आदत होती है। शक की वजह से दोस्त, पति-पत्नी और प्रेमी अलग हो जाते हैं। इसलिए बिना सोचे-विचारे किसी पर भी शक न करें

5. जो व्यक्ति क्रोध करता है वह स्वार्थी हो जाता है। उसे सिर्फ अपनी बात ही सच नजर आती है। वह लोगों से अपनी बात मनवाना चाहता है। इसलिए क्रोध न करें।

6. जिन लोगों के मन में ईर्ष्या की भावना होती है, वे कभी खुश नहीं होते इसलिए इस प्रकार की भावनाओं को मन में स्थान नहीं देना चाहिए।

7. जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, उसी तरह मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।

8. बुराई से बुराई कभी खत्म नहीं होती। घृणा को केवल प्रेम दवारा ही समाप्त किया जा सकता है, ये एक अटूट सत्य है।

9. अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें। दूसरों पर निर्भर ना रहें।

10. आपके पास जो कुछ भी है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए।


ये भी पढ़ें-

घर में कहां रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इसके क्या फायदे होंगे?

Buddha Purnima 2024: वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हैं गौतम बुद्ध से जुड़े ये 2 स्थान, कहां दिया पहला उपदेश, कहां हुई मृत्यु?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport