Pitru Paksha 2025: कम पैसों में कैसे करें पितरों को खुश? जानें 5 उपाय

Published : Sep 06, 2025, 02:31 PM IST
pitru paksha upay

सार

Pitru Paksha 2025 Date: इस बार श्राद्ध पक्ष की शुरूआत 7 सितंबर, रविवार से हो रही है जो 21 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान आदि कईं कार्य करते हैं। जानें कम पैसों में कैसे करें पितरों को खुश?

Pitru Paksha Ke Upay: धर्म ग्रंथों में पितृ पक्ष का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे मृत पूर्वजों की आत्माएं धरती पर आती हैं और हमारे द्वारा किए गए श्राद्ध व तर्पण आदि से खुश होती हैं। विधि-विधान से यदि श्राद्ध किया जाए तो इसके लिए काफी पैसों की जरूरत होती है। अगर पैसे न हों तो इस स्थिति में पितरों को कैसे खुश करें? इसके उपाय भी विद्वानों द्वारा बताए गए हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से जानिए कम से कम पैसों में कैसे करें पितरों को खुश…

ये भी पढ़ें-
Pitru Paksha 2025: किस दिन कौन-सी तिथि का श्राद्ध करें? आज ही कर लें नोट

नदी के जल से करें तर्पण

जल से तर्पण करने से पितृ बहुत खुश होते हैं। इसके लिए परिजन की श्राद्ध तिथि की सुबह जल्दी उठकर अपने आस-पास किसी नदी या तालाब में जाएं और अपनी हथेली में जल लेकर अंगूठे की सहायता से नदी में ही गिराते जाएं। ऐसा बार-बार करें और पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय से भी पितृ बहुत खुश होते हैं।

ये भी पढ़ें-
Pitru Paksha 2025: बेटी या भाई, बेटा न हो तो इनमें से कौन कर सकता है श्राद्ध?

घर पर ही दें पितरों को धूप

अगर आपके पास ज्यादा पैसे न हो तो मृत परिजन की श्राद्ध तिथि पर घर में ही उनके निमित्त धूप दें। इसके लिए एक उपले को सुलगा कर इसके ऊपर घी-गुड़ मिलाकर डालें। साथ ही घर में बने भोजन के 5 ग्रास भी इस पर डालें। ऐसा करते समय ऊं पितृभ्यो नम: मंत्र भी बोलें।

जरूरतमंदों को दान करें

श्राद्ध तिथि के दिन अपनी इच्छा अनुसार, जरूरतमंदों को अनाज का दान करें। अगर अनाज ज्यादा न हो तो एक मुट्ठी अनाज भी आप दान कर सकते हैं। सच्चे मन से किए गए एक मुट्ठी अनाज के दान से भी पितृ बहुत खुश होते हैं।

पशु-पक्षियों को करवाएं भोजन

मृत परिजन की श्राद्ध तिथि पर गाय को हरा चारा खिलाएं। कुत्ते को रोटी खिलाएं। मछलियों के लिए तालाब या नदी में आटे की गोलियां बनाकर डालें। छत पर पक्षियों के लिए अनाज और पानी की व्यवस्था करें। इन छोटे-छोटे उपायों से भी पितृों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

ब्राह्मण को भोजन करवाएं या सामग्री का दान करें

पितरों को खुश करने के लिए श्राद्ध तिथि पर किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन के लिए बुलाएं। भोजन के बाद उसे अपनी इच्छा अनुसार दान दें। अगर ऐसा न कर पाएं तो एक थाली में कच्ची भोजन सामग्री जैसे आटा, तेल, नमक, मिर्ची और हल्दी आदि रखकर ब्राह्मण को दान कर दें।

 

Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स